उत्तराखंड: बाजपुर के बेटे के रूप में अनवरत जारी रहेगी गित्ते की सेवा

उन्होंने कहा कि उनका पुत्र बाजपुर का बेटा बनकर बाजपुरवासियों की सेवा कर रहा है। उनका पुत्र व पूरा परिवार बाजपुर की सेवा में लिए सदैव तत्पर रहा है और हमेशा रहेगा। पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से ‘गित्ते’ ने बाजपुर नगर की हर चौखट तक विकास की किरण पहुँचाने का कार्य किया है। बिना किसी भेदभा...

Jan 12, 2025 - 01:00
 0  15
उत्तराखंड: बाजपुर के बेटे के रूप में अनवरत जारी रहेगी गित्ते की सेवा

By INA News Uttrakhand.

रिपोर्टर :आमिर हुसैन

बाजपुर /उधमसिंह नगर: नगर पालिका परिषद बाजपुर के अध्यक्ष पद के कांग्रेस प्रत्याशी गुरजीत सिंह ‘गित्ते’ के चुनाव प्रचार में उनकी माता पूर्व चेयरमैन जसवीर कौर भी अपनी महिला टीम के साथ कूद गई है। पूर्व चेयरमैन जसवीर कौर ने डोर टू डोर जनसंपर्क कर बाजपुर के चहुँमुखी विकास को अनवरत जारी रखने के लिए आने वाली 23 जनवरी को ‘हाथ का पंजा’ पर मोहर लगाने की अपील की।

उन्होंने कहा कि उनका पुत्र बाजपुर का बेटा बनकर बाजपुरवासियों की सेवा कर रहा है। उनका पुत्र व पूरा परिवार बाजपुर की सेवा में लिए सदैव तत्पर रहा है और हमेशा रहेगा। पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से ‘गित्ते’ ने बाजपुर नगर की हर चौखट तक विकास की किरण पहुँचाने का कार्य किया है। बिना किसी भेदभाव के दलगत राजनीति से ऊपर उठकर पिछले 15 वर्षों से बाजपुर में विकास गंगा प्रवाहित कर प्रत्येक चौखट तक टाईल्स रोड पहुँचाने का कार्य किया गया है। बाजपुर की प्रत्येक समस्या को अपनी समस्या समझ उसका निदान कराने को ‘गित्ते’ सदैव संघर्षरत रहा है और हमेशा रहेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow