अयोध्या: श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर उत्सव जैसा माहौल, सीएम योगी ने रामलला के दर्शन पूजन किया
पूरी नगरी को सरयू के घाट से लेकर राम मंदिर तक फूलों से सजाया गया है. लगभग 500 कुंतल फूलों से संपूर्ण अयोध्या को सजाया गया है. इसके अलावा आधुनिक लाइटों से प्रभु राम की नगरी अयोध्या रंग बिरंगी जगमगा रही है. पूरी नगरी त्रेता युगीन नजर आ रही है. श्रद्धालु भी अयोध्या पहुंचकर ...

राम मंदिर की पहली वर्षगांठ पर अयोध्या में , फूलों से की गई सजावट
By INA News Ayodhya.
Report: देव बक्श वर्मा
अयोध्या। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की धर्म नगरी अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को 1 साल पूरा होने के बाद अयोध्या पुरी तरह से दुल्हन की तरह सजाई गई करीब फूलों से अयोध्या रौनक हुई और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या पहुंचकर भगवान राम को प्रणाम किया उनकी उतारी आरती और अंगद टीला के पास जनसभा को संबोधित किया। सीएम योगी ने भगवान राम लला के चित्र पर पुष्पांजलि देकर दीप प्रज्वलित किया, मंच पर महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी व सीएम के सलाहकार अवनीश अवस्थी भी मौजूद रहे।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, हिन्दू पंचांग के अनुसार आज ही के दिन ठीक एक वर्ष पहले देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कर कमलों से 500 वर्षों का इंतजार समाप्त करते हुए, श्रीरामलला का मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न हुआ था।आज एक प्रतिष्ठा द्वादशी के रूप में उत्सव का शुभारंभ किया गया है। 500 वर्षों का ये इतिहास जिसकी दूरदर्शिता से संपन्न होकर गौरव का अनुभव हर राम भक्त को करा रही है, हम कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त करते हैं। प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या मे प्रतिदिन लाखों लोग भगवान राम का दर्शन पूजन कर रहे हैं। श्रीराम जन्मभूमि के लिए चले एक लंबे आंदोलन को कानून के दायरे में रहते हुए, आरएसएस के अशोक सिंघल जी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
बेहद खुशी होती है कि रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रतिदिन अयोध्या में 1.5 से 2 लाख श्रद्धालु अयोध्या में प्रभु राम के दर्शन करने आ रहे हैं। पहले अयोध्या में बिजली भी नहीं मिलती थी, दिनभर में सिर्फ 3 से 4 घंटे बिजली आती थी। पूरे अयोध्या में गंदगी भरी रहती थी। लेकिन आज अयोध्या विकास की गाथा लिख रहा है। आयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के मौके पर उन्होंने राम मंदिर के संघर्ष को लेकर कहा, राम मंदिर के लिए कारसेवकों और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने लोकतांत्रिक तरीके से राम मंदिर के लिए आंदोलन किया था।
राम भक्त धैर्य से गुजरे, और पीएम मोदी के हाथों 500 साल का इंतजार खत्म हुआ था। इस मौके पर अयोध्या में बड़ी संख्या में साधु संत महंत नेता व राम भक्त मौजूद थे। जिस तरह त्रेता युग में प्रभु राम लंका विजय प्राप्त कर अयोध्या पहुंचे थे और अयोध्या वासियों ने दीप माला जलाकर उनका स्वागत किया था…कुछ ऐसा ही नजारा 500 वर्ष के बाद 22 जनवरी साल 2024 में अयोध्या में देखने को मिला था. उसके ठीक 1 वर्ष बाद यानी 11 जनवरी को फिर वही दृश्य देखने को मिल रहा है। देशभर के लगभग 110 साधु संतों को राम मंदिर ट्रस्ट में आमंत्रित भी किया . इसके अलावा तीन दिनों तक होने वाले उत्सव में देश के प्रख्यात कलाकार प्रभु राम के सम्मुख अपनी अपनी प्रस्तुति देंगे।
पूरी नगरी सुंदर फूलों से सजीपूरी नगरी को सरयू के घाट से लेकर राम मंदिर तक फूलों से सजाया गया है. लगभग 500 कुंतल फूलों से संपूर्ण अयोध्या को सजाया गया है. इसके अलावा आधुनिक लाइटों से प्रभु राम की नगरी अयोध्या रंग बिरंगी जगमगा रही है. पूरी नगरी त्रेता युगीन नजर आ रही है. श्रद्धालु भी अयोध्या पहुंचकर भाव विभोर नजर आ रहे हैं। जय श्री राम के उद्घोष के साथ पूरी नगरी गूंज रही है। पूरी नगरी श्रद्धालुओं से खचाखच भरी भी नजर आ रही है. कोई ढोल के साथ, तो कोई मजीरा के साथ प्रभु राम के भजन में लीन है।
What's Your Reaction?






