Shahjahanpur News: सपा कार्यकर्ताओं ने मुलायम सिंह यादव पर की गई अमर्यादित टिप्पणी को लेकर धरना प्रदर्शन
सपाईयों ने पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले महंत राजूदास का विरोध जताया। सपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि मुलायम सिंह यादव गरीबों, असहायों, ...
महंत राजू दास का पुतला फूंका और उनके गिरफ्तारी की मांग उठाई
Report: फैयाज उद्दीन साग़री
By INA News Shahjahanpur.
शाहजहांपुर: जलालाबाद में सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव पर की टिप्पणी को लेकर आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने मुख्य चौराहे पर महंत राजूदास का पुतला फूंकाते हुए जमकर नारेबाजी की। साथ ही गिरफ्तारी की मांग उठाई। करीब 12 बजे समाजवादी छात्र सभा, युवजन सभा, लोहिया वाहिनी के कार्यकर्ता जलालाबाद विधानसभा के अध्यक्ष सूरजपाल यादव के नेतृत्व में काकोरी शहीद इंटर कॉलेज के निकट एकत्रित हुए।
सपाईयों ने पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले महंत राजूदास का विरोध जताया। सपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि मुलायम सिंह यादव गरीबों, असहायों, मजलूमों, वंचितों के नेता रहे हैं। उन पर अमर्यादित टिप्पणी को उनकी पार्टी का कार्यकर्ता किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा।
Also Read: Shahjahanpur News: CMO डॉ. आर के गौतम ने जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना
तत्पश्चात कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए जुलूस निकालकर कार्यकर्ता मुख्य चौराहे से होते हुए तहसील मुख्यालय पहुंचे और धरना प्रदर्शन करने के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित विज्ञापन नायब तहसीलदार सत्येंद्र कटियार को दिया और कार्यकर्ताओं ने आरोपी महंत की गिरफ्तारी की मांग भी उठाई। किस अवसर पर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार राय पुलिस बल के साथ उनके साथ चल रहे थे।
इस अवसर पर सूरजपाल यादव के अलावा राम गुप्ता, साहब खान, विजय कुशवाहा, मंसाराम, कमलेश, विवेक, अंकित यादव, राजकुमार, हरनाम सिंह, चरण सिंह यादव, रामवीर सिंह सोमवंशी आदि लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?









