Hathras : हाथरस में वैश्य एकता संस्थान ने लाला लाजपत राय की जयंती मनाई
राष्ट्रीय अध्यक्ष विपुल सिंघानिया ने कहा कि लाला लाजपत राय का देश की आजादी में योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। वैश्य समाज के लिए गर्व की बात है कि ऐसे महा
हाथरस के बेनीगंज घंटाघर स्थित वैश्य एकता संस्थान रजिस्टर्ड उत्तर प्रदेश के कार्यालय में महान स्वतंत्रता सेनानी और पंजाब केसरी लाला लाजपत राय की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम में उनकी छवि पर माल्यार्पण कर वैश्य बंधुओं ने उन्हें नमन किया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष विपुल सिंघानिया ने कहा कि लाला लाजपत राय का देश की आजादी में योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। वैश्य समाज के लिए गर्व की बात है कि ऐसे महान स्वतंत्रता सेनानी का जन्म वैश्य कुल में हुआ। वैश्य समाज ने हमेशा राष्ट्रहित में योगदान दिया है और आगे भी भारत को विश्व की अग्रणी पंक्ति में लाने के लिए पूरी तत्परता से काम करेगा। उन्होंने बताया कि लाला लाजपत राय ने स्वतंत्रता संग्राम में योगदान के साथ देश की अर्थव्यवस्था मजबूत करने के लिए पंजाब नेशनल बैंक की स्थापना भी की, जो आज हजारों शाखाओं से जनता की सेवा कर रहा है।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में राष्ट्रीय अध्यक्ष विपुल सिंघानिया, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पवन सिंघल, राष्ट्रीय महामंत्री प्रदीप बंसल, शहर मंत्री मयंक अग्रवाल, शहर उपाध्यक्ष राजीव सिंघल, संदीप गोयल एडवोकेट, कार्तिक वार्ष्णेय समेत कई वैश्य बंधु शामिल रहे।
What's Your Reaction?









