Deoband : नगर पालिका बोर्ड बैठक में त्रिपुर मां बाला सुंदरी मेला कमेटी गठित
लिकाध्यक्ष विपिन गर्ग की अध्यक्षता में नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक पालिका हाल में हुई। बैठक में आगामी श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मेला कमेटी का गठ
देवबंद में पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग की अध्यक्षता में नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक पालिका हाल में हुई। बैठक में आगामी श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मेला कमेटी का गठन किया गया।
पालिका अध्यक्ष विपिन गर्ग ने सभासद विपिन त्यागी को मेला अध्यक्ष नामित किया। साथ ही कुलदीप सैनी, इकबाल अंसारी, बिल्कीस पत्नी रिजवान और अफशा पत्नी आसिफ लियाकत समेत अन्य सभासदों को कमेटी के सदस्य बनाया गया
बोर्ड बैठक के बाद पालिका का स्थापना दिवस केक काटकर मनाया गया। इस मौके पर सभासद, अधिशासी अधिकारी और पालिका के सभी कर्मचारी मौजूद रहे। विपिन त्यागी के मेला अध्यक्ष बनने पर उनके समर्थकों ने उन्हें बधाई दी।
What's Your Reaction?









