Deoband : देवबंद में हिंदू सम्मेलन- सनातन धर्म पर षड्यंत्र रोकने और समाज को एकजुट करने का आह्वान

क्षेत्रीय शारीरिक प्रमुख परम नरेश विकल ने बताया कि आरएसएस विश्व के 86 देशों में सेवा कार्य कर रहा है। संघ अपने संसाधनों और स्वयंसेवकों के माध्यम से पिछड़े और जरूरतमं

Jan 27, 2026 - 21:46
 0  8
Deoband : देवबंद में हिंदू सम्मेलन- सनातन धर्म पर षड्यंत्र रोकने और समाज को एकजुट करने का आह्वान
प्रतीकात्मक चित्र; Deoband : देवबंद में हिंदू सम्मेलन- सनातन धर्म पर षड्यंत्र रोकने और समाज को एकजुट करने का आह्वान

देवबंद के देवीकुंड मार्ग पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर हिंदू सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें वक्ताओं ने सनातन धर्म को कमजोर करने के प्रयासों पर चर्चा की और हिंदू समाज को एकजुट रहकर अपनी संस्कृति की रक्षा करने की अपील की। प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम हरिद्वार के महामंडलेश्वर स्वामी रुपेंद्र प्रकाश ने सनातन संस्कृति की ऐतिहासिक और पौराणिक महत्ता बताई। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म सभी धर्मों के प्रति सहयोग और समन्वय की भावना रखता है, लेकिन आज विभिन्न कुरीतियों और षड्यंत्रों से इसे कमजोर करने की कोशिश हो रही है।

क्षेत्रीय शारीरिक प्रमुख परम नरेश विकल ने बताया कि आरएसएस विश्व के 86 देशों में सेवा कार्य कर रहा है। संघ अपने संसाधनों और स्वयंसेवकों के माध्यम से पिछड़े और जरूरतमंद लोगों की मदद करता है तथा सनातन संस्कृति को बचाने और राष्ट्र को मजबूत बनाने में योगदान देता है। उन्होंने कहा कि अलग-अलग समय में संघ को कमजोर करने की कोशिश हुई, जिससे हिंदू समाज और संस्कृति प्रभावित हुई।

जिला प्रचारक अरविंद, भाजपा नगर अध्यक्ष अरुण गुप्ता, कुटुंब प्रबोधन विभाग संयोजक आशुतोष गुप्ता और चौधरी राजपाल सिंह ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में अरविंद सिंघल, विजेंद्र वर्मा, मनीष त्यागी, योगेंद्र गोयल, देवीदयाल गर्ग, राम मोहन सैनी, आलोक, खेमकरण कश्यप, रविंद्र चौधरी, जोगेंद्र जाटव, सतीश गिरधर, जितेंद्र गोयल समेत कई लोग मौजूद रहे।

Also Click : राजस्थान के झुंझुनूं में गणतंत्र दिवस पर चिड़ावा गुरु हनुमान व्यायामशाला में तिरंगा उल्टा फहराया, छह घंटे तक किसी को नहीं दिखी गलती

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow