Deoband : सांसद इकरा हसन के साथ अभद्र व्यवहार से सपाइयों में उबाल, सहारनपुर से लेकर लखनऊ तक विरोध प्रदर्शन की चेतावनी
उन्होंने कहा कि कैराना सांसद इकरा हसन के साथ अभद्र व्यवहार राजनीति से प्रेरित घटना है, जिसे सपाई किसी सूरत बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने मंडलायुक्त अटल कुमा
पूर्व विधायक माविया अली बोले: सरकार के इशारे पर विपक्ष के नेताओं को दबाने का काम कर रहे अधिकारी
देवबंद: कैराना सांसद इकरा हसन के साथ एडीएम (प्रशासन) का अभद्रता करने का मामला तूल पकड़ने लगा है। पूर्व विधायक माविया अली ने कड़ा रोष जताते हुए कहा कि अधिकारी सरकार के इशारे पर विपक्ष के नेताओं को दबाने का काम कर रहे हैं। सरकार बदलने पर ऐसे अधिकारियों को जवाब दिया जाएगा।
बुधवार को जारी बयान में पूर्व विधायक माविया अली ने कहा कि कहा कि भाजपा की सरकार में उत्तर प्रदेश में अधिकारी पूरी तरह बेलगाम होकर काम कर रहे हैं। खुद समस्याओं का समाधान करने के बजाए अगर जनप्रतिनिधि शिकायत लेकर उनके पास जाते हैं तो उनके साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है और उन्हें डराया धमकाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कैराना सांसद इकरा हसन के साथ अभद्र व्यवहार राजनीति से प्रेरित घटना है, जिसे सपाई किसी सूरत बर्दाश्त नहीं करेंगे।
उन्होंने मंडलायुक्त अटल कुमार रॉय व डीएम मनीष बंसल से निष्पक्ष जांच कर एडीएम प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी यदि मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती तो सपाई सहारनपुर से लेकर लखनऊ तक विरोध प्रदर्शन करेंगे। वहीं, पूर्व सभासद सिकंदर अली ने भी सांसद के साथ अभद्र व्यवहार की निंदा की है। उन्होंने कहा कि इकरा हसन सादगी, शालीनता और मर्यादित व्यवहार के लिए जानी जाती हैं। उनके साथ इस तरह का बर्ताव किए जाने से समर्थकों में भारी रोष बना हुआ है। उक्त अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।
- क्या था मामला
एक जुलाई को कैराना सांसद इकरा हसन छुटमलपुर नगर पंचायत अध्यक्षा शमा परवीन के साथ समस्याओं को लेकर एसडीएम प्रशासन के कार्यालय गई थीं। आरोप है कि मुलाकात के दौरान अधिकारी ने अपमानजनक व्यवहार किया और दोनों को कार्यालय से बाहर निकलने के लिए कहा गया। मामले सांसद ने प्रमुख सचिव नियुक्ति उत्तर प्रदेश और सहारनपुर मंडलायुक्त से शिकायत की थी।
Also Click : Mussoorie : मसूरी में हरेला पर एल्डरबेरी फार्म की शुरुआत, हरेला पर्व पर हिमसुरभि संग्रहालय में एक खास पहल
What's Your Reaction?









