Deoband : देवबंद में बिजली बिल राहत योजना के लिए चार दिन बाकी, अधीक्षण अभियंता ने दिए दिशानिर्देश
बुधवार को डाक बंगले पर हुई बैठक में अधीक्षण अभियंता ने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शेष दिनों में योजना का जोरदार प्रचार-प्रसार करें। इससे ज्यादा उपभो
प्रदेश सरकार की बिजली बिल राहत योजना का लाभ उठाने के लिए अब सिर्फ चार दिन बचे हैं। अधिक से अधिक उपभोक्ता इससे फायदा ले सकें, इसके लिए विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता रविंद्र बाबू ने स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक की।
बुधवार को डाक बंगले पर हुई बैठक में अधीक्षण अभियंता ने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शेष दिनों में योजना का जोरदार प्रचार-प्रसार करें। इससे ज्यादा उपभोक्ता आवेदन कर योजना का लाभ ले सकें।
अधिशासी अभियंता मृत्युंजय शाही ने बताया कि क्षेत्र में करीब चार हजार ऐसे उपभोक्ता हैं जिन पर बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज है। उन्होंने इन उपभोक्ताओं से अपील की कि वे योजना के तहत 50 प्रतिशत लाभ उठाएं। इस मौके पर उपखंड अधिकारी पुलकित टंडन, अवर अभियंता गुलशन झा, टीजीटी मोहम्मद जीशान, विष्णु कोठारी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Also Click : Hardoi : हरदोई में निर्वाचक नामावली का आलेख्य प्रकाशित, दावे-आपत्तियां आमंत्रित
What's Your Reaction?