Lucknow : काकोरी व दुबग्गा में 04 अवैध प्लाटिंग ध्वस्त, एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर प्रवर्तन जोन-3 एवं जोन-7 की टीम ने की कार्रवाई
प्रवर्तन जोन-3 के जोनल अधिकारी विपिन कुमार शिवहरे ने बताया कि राम गोपाल यादव, सरोज, अजीम, बृज किशोर व अन्य द्वारा काकोरी के ग्राम - समदा में लगभग 10
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शहर में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ लगातार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बुधवार को प्रवर्तन टीम ने काकोरी व दुबग्गा क्षेत्र में कार्रवाई की। इस दौरान प्राधिकरण से ले–आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही 04 अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया।
प्रवर्तन जोन-3 के जोनल अधिकारी विपिन कुमार शिवहरे ने बताया कि राम गोपाल यादव, सरोज, अजीम, बृज किशोर व अन्य द्वारा काकोरी के ग्राम - समदा में लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। इसी तरह दिव्यांशु यादव द्वारा काकोरी के ग्राम - चकौली में लगभग 02 बीघा तथा अशोक लोधी द्वारा ग्राम - चकौली में किसान पथ के पास लगभग 05 बीघा क्षेत्रफल में प्लाटिंग का कार्य कराया जा रहा था। प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही इन तीनों अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया गया।
प्रवर्तन जोन-7 के जोनल अधिकारी रवि नंदन सिंह ने बताया कि के0के0 सोनी व अन्य द्वारा दुबग्गा में रिंग रोड पर एस०एच०एम० हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के पास लगभग 3500 वर्गमीटर क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग का कार्य कराया जा रहा था। जिसके विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये गये थे। इसके अनुपालन में प्रवर्तन टीम द्वारा स्थल पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करायी गयी। इस दौरान विकासकर्ता द्वारा स्थल पर विकसित की गयी सड़क, नाली, बाउन्ड्रीवॉल आदि को ध्वस्त कर दिया।
Also Click : Lucknow : एलडीए ने 177 किसानों को लॉटरी से आवंटित किये व्यावसायिक चबूतरे
What's Your Reaction?









