Deoband : देवबंद में UGC कानून के विरोध में तेज हुआ आंदोलन, 29 जनवरी को धरना-प्रदर्शन की घोषणा
देवीकुंड हनुमान धाम मंदिर में हुई बैठक में रोहित कोशिक ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि अब यह मंदिर-मठ और सामाजिक संस्थाओं में हस्तक्षेप कर स्वर्ण समाज को कम
देवबंद में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के नए नियम के खिलाफ विरोध बढ़ता जा रहा है। स्वर्ण समाज चिंतक रोहित कोशिक ने 29 जनवरी को देवीकुंड मैदान में धरना-प्रदर्शन करने की घोषणा की है। क्षेत्रीय करणी सेना और अधिवक्ताओं ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन एसडीएम युवराज सिंह को सौंपा।
देवीकुंड हनुमान धाम मंदिर में हुई बैठक में रोहित कोशिक ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि अब यह मंदिर-मठ और सामाजिक संस्थाओं में हस्तक्षेप कर स्वर्ण समाज को कमजोर करने की नीति अपना रही है। उन्होंने कहा कि समाज जागरुक हो चुका है और अपने अधिकारों के लिए सड़क पर उतरने को तैयार है। यदि UGC कानून वापस नहीं लिया गया तो देशभर में जनआंदोलन किया जाएगा।
क्षेत्रीय करणी सेना के मंडल संयोजक ठाकुर सुरेंद्रपाल सिंह ने ज्ञापन में UGC कानून को भेदभाव बढ़ाने, छात्रों में वैमनस्य पैदा करने और स्वर्ण समाज के छात्रों को प्रताड़ित करने वाला बताया। उन्होंने कहा कि इस कानून से स्वर्ण जाति के छात्रों पर हमेशा दबाव बना रहेगा। वे झूठी शिकायतों में फंसकर पढ़ाई छोड़ सफाई देने में लगे रहेंगे। स्वर्ण जाति पहले से आरक्षण के भेदभाव से जूझ रही है। ज्ञापन देने वालों में देवराणा, सोनू राणा, सकट सिंह राणा, अधिवक्ता सतेंद्र कुमार, सुरेंद्र कुमार, दुष्यंत त्यागी, अनुपम वशिष्ठ समेत अन्य शामिल रहे।
What's Your Reaction?









