Deoband: देवबंद में पेड़ से लटका मिला फिजियोथेरेपिस्ट का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप।
बीबीपुर गांव की अनुसूचित समाज की फिजियोथेरेपिस्ट रवीना (23) का शव चेतनपुरी गांव के जंगल में जामुन के पेड़ से लटका मिला
देवबंद। बीबीपुर गांव की अनुसूचित समाज की फिजियोथेरेपिस्ट रवीना (23) का शव चेतनपुरी गांव के जंगल में जामुन के पेड़ से लटका मिला। पुलिस के साथ ही फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम ने मौके पर पहुंचकर बारीकी से जांच की। परिजनों ने पडोसियों पर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है। गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों समेत ग्रामीणों ने जमकर हंगामा भी किया।
बीबीपुर गांव निवासी सोमपाल की बेटी रवीना ने कुछ समय पूर्व ही मेरठ के एक कॉलेज से फिजियोथेरेपी का कोर्स किया था। डिप्लोमा मिलने के बाद वह नगर में रेलवे रोड स्थित एक चिकित्सक के यहां प्रेक्टिस कर रही थी। 22 जनवरी की शाम चार बजे वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। उन्होंने उसकी गुमशुदगी भी दर्ज कराई हुई थी। तलाश में जुटा भाई रितेश कुमार शनिवार की सुबह 11 बजे घर से पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित चेतनपुरी के जंगल में पहुंचा तो उसे बहन का शव पेड़ में चुनरी में लटका मिला। इसके बाद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस के साथ ही फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची और बारीकी से घटनास्थल पर जांच की। परिजनों ने पडोसियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। इस दौरान आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को घटनास्थल पर ही ग्रामीणों ने जमकर हंगामा भी किया। जिन्हें पुलिस ने बामुश्किल समझाकर शांत किया और शव को पेड़ से नीचे उतारा। मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया हुआ है। बीबीपुर गांव से लापता युवती का शव पेड़ से लटका मिला है। परिजनों ने कुछ शंकाएं जताई हैं, तहरीर के आधार पर सभी पहलूओं की बारीकी से जांच की जा रही है। अभितेष सिंह, सीओ देवबंद।
What's Your Reaction?









