Agra: आगरा में 23 जनवरी को बसंत पर निराला–नज़ीर की कविताओं की संगीतमय प्रस्तुति, सुधीर नारायण देंगे स्वर।
Amrita Vidya Society और Chhaon Foundation के सहयोग से 23 जनवरी 2026 को आगरा में बसंत पर निराला और नज़ीर की कविताओं की संगीतमय प्रस्तुति
आगरा। अमृता विद्या – एजुकेशन फार इम्मोर्टालिटी सोसायटी एवं छांव फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में बसंत ऋतु के अवसर पर निराला एवं नज़ीर अकबराबादी की कविताओं पर आधारित संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन 23 जनवरी 2026 को आगरा में किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गायक सुधीर नारायण एवं हारमोनी ग्रुप द्वारा काव्य-संगीत की मनमोहक प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम को विशेष बनाते हुए नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर प्रसिद्ध देशभक्ति गीत “कदम-कदम बढ़ाए जा, खुशी के गीत गाए जा” की संगीतमय प्रस्तुति के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।
यह सांस्कृतिक कार्यक्रम शीरोज़ हैंगआउट कैफे, ताज नगरी फेज-1, मदन डेयरी के पास (गो-स्टॉप्स हॉस्टल के पीछे), ताजगंज, आगरा में आयोजित होगा। कार्यक्रम का समय शाम 3:30 बजे से 5:30 बजे तक निर्धारित है।
Also Read- Balrampur : पुलिस अधीक्षक की बड़ी कार्रवाई: 47 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, 87 का तबादला
What's Your Reaction?









