आगरा न्यूज़: केंद्रीय विद्यालय संगठन की 53 वीं संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ।

आगरा। केंद्रीय विद्यालय संगठन की संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 वायुसेना स्टेशन हिंडन में मुख्य अतिथि धर्मवीर यादव, ग्रुप कैप्टन एवं नामित अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति वायुसेना स्थल हिंडन द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण हैं। हमें पूरे जोश और उत्साह से स्वस्थ प्रतिभागी की तरह जीतने का प्रयास करना चाहिए। इन प्रतियोगिताओं मे आगरा संभाग के 20 केंद्रीय विद्यालयों से 241 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं जिनमें 96 बालिकाएं एवं 145 बालक हैं। दिनांक 01.07.24 से 03.07.24 तक बालिकाओं के लिए तथा दिनांक 05.07.24 से 07.07.24 तक बालकों की प्रतियोगिताएँ आयोजित होंगी।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही विद्यालय की प्राचार्या ज्योति पांडेय द्वारा मुख्य अतिथि, खेल शिक्षकों एवं सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया गया और उनको खेल भावना के प्रति प्रेरित भी किया गया।प्रतियोगिताओं के प्रथम दिवस पर मुख्य अतिथि द्वारा औपचारिक उद्घोषणा के साथ ही 14 वर्ष एवं 17 वर्ष आयुवर्ग के लिए 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। इसी क्रम में दिनांक 07.07.2024 तक बालिकाओं एवं बालकों हेतु कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
What's Your Reaction?






