Mussoorie: मसूरी में ठेका सफाई कर्मचारियों को मिला पूरा मानदेय, ट्रिपल इंजन सरकार का बड़ा फैसला।

मसूरी नगर पालिका क्षेत्र में वर्षों से ठेका प्रथा के तहत कार्यरत सफाई कर्मचारियों के लिए नया साल राहत और सम्मान लेकर आया है। भाजपा की ट्रिपल

Jan 28, 2026 - 10:49
Jan 28, 2026 - 10:50
 0  3
Mussoorie: मसूरी में ठेका सफाई कर्मचारियों को मिला पूरा मानदेय, ट्रिपल इंजन सरकार का बड़ा फैसला।
मसूरी में ठेका सफाई कर्मचारियों को मिला पूरा मानदेय, ट्रिपल इंजन सरकार का बड़ा फैसला।

रिपोर्टर सुनील सोनकर 
मसूरी नगर पालिका क्षेत्र में वर्षों से ठेका प्रथा के तहत कार्यरत सफाई कर्मचारियों के लिए नया साल राहत और सम्मान लेकर आया है। भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार के निर्णय के तहत अब ठेका कर्मचारियों को सरकार द्वारा निर्धारित पूरा मानदेय मिलना शुरू हो गया है। नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी के प्रयासों से यह व्यवस्था जमीन पर उतरी है।

पालिका सभागार में आयोजित बैठक में अध्यक्ष मीरा सकलानी ने कहा कि समान कार्य के बदले समान वेतन हर हाल में सुनिश्चित किया जाएगा और किसी भी प्रकार का शोषण बर्दाश्त नहीं होगा। उन्होंने बताया कि पूर्व में कर्मचारियों को मात्र आठ हजार रुपये मासिक वेतन दिया जा रहा था, जबकि सरकार द्वारा पांच सौ रुपये प्रतिदिन मानदेय तय है। एक जनवरी से डोर-टू-डोर कूड़ा उठान का ठेका ‘लॉर्ड शिवा कंपनी’ को दिया गया है, जिसमें कर्मचारियों को निर्धारित वेतनमान, ईएसआई, पीएफ सहित सभी सुविधाएं देना अनिवार्य किया गया है। शर्तों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।

पालिका अध्यक्ष ने पूर्व बोर्ड पर कर्मचारियों के शोषण के आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ को बिना काम वेतन और कुछ पर अतिरिक्त कार्यभार डाला गया। उन्होंने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण में मिले 25 लाख रुपये के पुरस्कार में से 12.50 लाख रुपये सफाई कर्मचारियों को प्रोत्साहन स्वरूप दिए जाएंगे। अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के प्रदेश प्रभारी विशाल बिरला ने कहा कि भाजपा सरकार कर्मचारियों के हितों की रक्षा कर रही है और पूर्व में हुई वेतन, ईएसआई व पीएफ की गड़बड़ियों को लेकर न्यायालय की शरण ली जाएगी। अधिशासी अधिकारी गौरव भसीन ने कहा कि नगर पालिका कर्मचारियों के हित सर्वाेपरि हैं और ठेका कंपनियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि नियमों का पालन हर हाल में करना होगा।

Also Read- Mussoori: मसूरी में धूमधाम से मना 77वां गणतंत्र दिवस, पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने फहराया तिरंगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।