Saharanpur : सहारनपुर में आयुर्वेदिक कॉलेज छात्र की संदिग्ध मौत पर परिजनों ने सड़क जाम किया
सहारनपुर के बिहारीगढ़ क्षेत्र में खुशहालीपुर स्थित गुरु द्रोणाचार्य आयुर्वेदिक कॉलेज में पढ़ने वाले दिल्ली के प्रथम वर्ष के छात्र विशाल की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मौत के बाद परिज
सहारनपुर के बिहारीगढ़ क्षेत्र में खुशहालीपुर स्थित गुरु द्रोणाचार्य आयुर्वेदिक कॉलेज में पढ़ने वाले दिल्ली के प्रथम वर्ष के छात्र विशाल की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मौत के बाद परिजन और रिश्तेदार कॉलेज पहुंचे और मौत के कारणों का खुलासा करने तथा दोषियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की मांग की। पुलिस की ओर से अभी कोई कार्रवाई न होने पर परिवार का गुस्सा भड़क गया।
वे कॉलेज प्रबंधन की गिरफ्तारी की मांग करते हुए सुंदरपुर-शाकंभरी मार्ग पर बैठ गए और सड़क जाम कर दी। इससे राहगीरों को काफी परेशानी हुई। थानाध्यक्ष बिहारीगढ़ अक्षय शर्मा ने लोगों को समझा-बुझाकर करीब दोपहर 12 बजे जाम खुलवाया। मौके पर सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल तैनात है।
What's Your Reaction?









