Hardoi: सर्वोदय विद्यालय कछौना में प्रवेश हेतु 20 फरवरी तक आवेदन करें- जि0स0क0 अधिकारी
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने सूचित किया है कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय कछौना में
Hardoi: जिला समाज कल्याण अधिकारी ने सूचित किया है कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय कछौना में कक्षा-6 में शिक्षा सत्र 2026-27 में प्रवेश कक्षावार, वर्गवार प्रवेश परीक्षा के माध्यम से तथा कक्षा-11 में रिक्त स्थानों पर प्रवेश कक्षा 10 के प्राप्तांकों पर आधारित मेरिट के माध्यम से किया जायेगा, जिसमें अनुसूचित जाति हेतु 60 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग हेतु 25 प्रतिशत तथा सामान्य वर्ग हेतु 15 प्रतिशत सीट आरक्षित है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने कहा है कि उक्त सर्वोदय विद्यालय में प्रवेश के इच्छुक छात्र/अभिभावक एवं संरक्षक 20 फरवरी 2026 तक विभागीय वेबसाइड-https// ats.upsdc.gov.in पर ऑन लाइन आवेदन कर सकते है। उन्होने बताया है कि प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच उपरान्त पात्र आवेदकों की सूची का प्रकाशन 25 फरवरी 2026 को किया जायेगा तथा पात्र छात्रों की प्रवेश परीक्षा 15 मार्च 2026 को होगी और सफल छात्रों की सूची का प्रकाशन 23 मार्च 2026 को किया जायेगा और 23 मार्च से ही प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ की जायेगी।
Also Read- Lucknow: RTE में गरीब बच्चों के लिए 25% सीटें आरक्षित, आवेदन 2 फरवरी से।
What's Your Reaction?









