Gonda News: धूमधाम से मना फुलवारी पब्लिक स्कूल का दीक्षांत समारोह- प्री नर्सरी से यूकेजी के बच्चे किए गए शामिल, परीक्षा परिणाम भी बांटे।
उप प्रधानाचार्य अभिषेक शर्मा ने अपने भाषण के द्वारा अभिभावकों को उनके विश्वास और सहयोग के लिए धन्यवाद...

गोण्डा। फुलवारी पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। जिसमें प्री - नर्सरी से यूकेजी. के बच्चों को मुख्य अतिथि विद्यालय के अध्यक्ष वीर विक्रम सिंह और मालती सिंह, विद्यालय की प्रबंधिका डॉक्टर नीता सिंह, अजय विक्रम सिंह, इंकलाब फाउंडेशन के अध्यक्ष अविनाश सिंह ने परीक्षा परिणाम देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्ज्वलित होने के पश्चात विद्यालय के उप प्रधानाचार्य अभिषेक शर्मा ने अपने भाषण के द्वारा अभिभावकों को उनके विश्वास और सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। तत्पश्चात सरस्वती वंदना स्वागत गीत की प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम का आरंभ हुआ और फिर नन्हे मुन्ने बच्चों को उनके परीक्षा परिणाम दिए गए कार्यक्रम के मध्य में विद्यालय के प्रधानाचार्य जेरेन जोसेफ ने बच्चों को संबोधित करते हुए उन्हें कठिन परिश्रम करने की सलाह दी।
पीयूष कुमार और कार्यक्रम को विशेष रूप से प्रस्तुत करने का श्रेय दिनेश कुमार सोनी को जाता है। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रबंधिका नीता सिंह विद्यालय की समन्वयिका सौम्या द्विवेदी, विद्यालय प्रभारी ज्योति चौरसिया,हर्षित सिंह, राहुल पांडे, दिव्या सिंह, होनेग, सुषमा पांडे, शगुन, मोनिका श्रीवास्तव,श्वेता सिंह,चांदनी दुबे,संगीता शुक्ल, नज़ारा नूर, शालिनी सिंह, निशी मिश्रा, सोनू शुक्ला, राजन सिंह, सूरज मिश्रा, अंजली ओझा, नागेंद्र सिंह, आलोक द्विवेदी, ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, अनस महबूब, महेंद्र नाथ मिश्रा,
लीन सॉन्ग कोइरेंग, अन्ना कमाई, नेहा सिंह, आनंद गुप्ता, विद्यालय के कर्मचारीगण पवन मिश्रा, जितेंद्र सिंह , आशीष सिंह, विनय पांडे, विनोद शुक्ला, वेद प्रकाश, देवता , राजकुमार, ननके , रामसजन यादव, संतोष त्रिपाठी, आयुष, चंदन, मनोज यादव, विकास सिंह, दूधनाथ, राजित राम यादव, सीता, आशा, रुचि, सुमन , शबाना ने सहयोग किया।
What's Your Reaction?






