Balrampur News: बेदर्द प्रेमी ने प्रेमिका को दी दर्दनाक मौत- सड़क पर प्रेमिका की लाश रख अपनी कार से कुचला, तीन गिरफ्तार।
महिला के शरीर पर गाड़ी के टायर के निशान को देख पुलिस इसे सड़क दुर्घटना मान रही थी। लेकिन पीएम रिपोर्ट ने लड़की की हत्या का खुलासा ....
बलरामपुर। जिले के थाना गौरा चौराहा क्षेत्र में मिली अज्ञात महिला की शव की पहचान कर पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। ढाई वर्ष के प्रेम कहानी में उस समय मोड आया जब मृतिका अपने प्रेमी से शादी करने का दबाव बना रही थी।
26 फरवरी को थाना गौरा चौराहा में ग्राम जैतापुर निवासी राजा राम ने तहरीर दी कि वह अपने घर से सुबह लगभग साढ़े छह बजे ग्राम चौबेपुर की तरफ जा रहा था। रास्ते में ग्राम महुवा के पास से जाने वाली नहर किनारे एक अज्ञात महिला का शव पड़ा है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला के शरीर पर गाड़ी के टायर के निशान को देख पुलिस इसे सड़कदुर्घटना मान रही थी। लेकिन पीएम रिपोर्ट ने लड़की की हत्या का खुलासा किया। जिस पर पुलिस ने जांच शुरू की थी। ब्लाइंड मर्डर ने पुलिस को उलझाया। महिला का शव मिलने के बाद पुलिस महिला के शिनाख्त में लग गई। कोई मिसिंग रिपोर्ट भी न दर्ज होने से पुलिस की समस्याएं बढ़ती जा रही थी। काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस मृतिका की पहचान शीलम के रूप में की।
- मुखबिर की सूचना पर हुई गिरफ्तारी
एसपी विकास कुमार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि अज्ञात महिला की हत्या कर शव फेंकने वाले अपराधी वैगनआर कार से शिवाघाट की तरफ भानपुर की तरफ आ रहे है। सूचना मिलते ही थाना गौरा की पुलिस, स्वाट टीम व सर्विलांस टीम ने शिवाजी घाट के पास घेराबंदी की। पुलिस को ट्रक की रौशनी में एक कार आती दिखी। जिसे पुलिस ने टैक्टिक करके रोका। कार सवार तीन लोगों से पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना नाम सुनील कुमार ठाकरे, राम गोपाल व जवाहर निवासीगण बस्ती बताया।
- किराए के मकान में रहते थे सुनील और शीलम
एसपी विकास कुमार ने बताया कि करीब एक महीने की कड़ी मेहनत के शीलम के हत्यारे गिरफ्त आए। सुनील और शीलम एक दूसरे से प्यार करते थे। सुनील शीलम को लेकर बस्ती जिले में एक किराए के कमरे ढाई वर्ष से रहता था। सुनील पहले से शादीशुदा था। वह शीलम के साथ धोखा कर उसे अपने साथ लेकर रह रहा था। मामले में मोड़ उस दिन आया जब शीलम लगातार सुनील से शादी कर घर ले चलने की जिद करने लगा।
- शीलम की हत्या का रचा चक्रव्यूह
सुनील ने बताया कि उसकी पहले शादी हो चुकी थी और उसके एक पुत्र भी है। शीलम लगातार उससे शादी के लिए दबाव बना रही थी।जिसपर मैने राम गोपाल और जवाहर लाल के साथ मिलकर शीलम की हत्या का प्लान बनाया। एसपी विकास कुमार ने बताया कि सुनील पहले शीलम को योजनाबद्ध तरीके से होटल ले गया। कुटियाज रेस्टोरेंट पटेल नगर में तीनों अभियुक्तों के साथ घटना से अनजान शीलम ने खाना खाया। खाना खाने के शीलम को वैगनआर कार में बैठा के अभियुक्त टहलाने के बहाने अधिक रात होने का इंतजार करने लगे। मौका पाकर पीछे की सीट पर बैठे राम गोपाल ने अपनी बेल्ट से शीलम का गला का दिया। जब वह बेहोश हो गई तो तीनों अभियुक्तों ने उसके दुपट्टे से उसका गला कस कर उसकी हत्या कर दी।
- सड़क पर फेंकी लाश
सुनील ने बताया की शीलम की हत्या करने के बाद सड़क दुर्घटना दिखाने के लिए हम लोगों ने उसकी लाश को सड़क पर सीधा लिटा दिया। फिर अपनी वैगनआर कार उसके पर चढ़ा दी। जिससे यह सड़क दुर्घटना लगे। अभियुक्तों ने बताया कि शीलम का फोन उन्होंने दिल्ली जाने वाली ट्रेन पर रख दिया था। जिससे कि लोगों को लगे वह दिल्ली गई है।
What's Your Reaction?