Barabanki News: जिला जज का हृदयाघात से निधन जनपद में शोक की लहर। 

उनके परिचितों के अनुसार बीती शाम बैडमिंटन खेलने के बाद जज कालोनी स्थित अपने आवास पहुंचे स्वस्थ हालत...

Mar 28, 2025 - 19:02
 0  52
Barabanki News: जिला जज का हृदयाघात से निधन जनपद में शोक की लहर। 

बाराबंकी। बाराबंकी जिले में शुक्रवार का सवेरा एक ऐसा दुःखद समाचार लेकर आया जिसने सुना वो विचलित हो गया। दुःखद सूचना न्याय के मंदिर में मानवता की मूरत जिला जज पंकज कुमार सिंह के निधन की थी। उनके परिचितों के अनुसार बीती शाम बैडमिंटन खेलने के बाद जज कालोनी स्थित अपने आवास पहुंचे स्वस्थ हालत में थे। देर रात उन्हें हृदयाघात हुआ और उसके चंद मिनट में उन्होने दुनिया को अलविदा कह दिया। ये दुःखद सूचना जिले में तेजी से फैलते ही उनके जानने वालों के साथ कोर्ट और जिला प्रशासन के लोगो का उनके आवास पर ताँता लग गया। हर कोई उन्हें अंतिम बार देखना और अंतिम विदाई देने नम आँखों से पंहुचा। 

बाराबंकी जिला जज पंकज कुमार सिंह का स्वभाव हर किसी को अपना बना लेटा था। कोई भी उनसे अपनी फरियाद बिना हिचक कह सकता था जिसे वो गंभीरता से सुनते थे। प्रत्येक अधिवक्ता, वादकारी, फरियादी उनके निष्पक्ष फैसलों का कायल था। इतना ही नहीं सामजिक समर्पण कहे या सरल स्वभाव किसी भी संस्था का कोई आयोजन हो उसमे शामिल होकर कार्यक्रम में चार चाँद लगा देते थे।

Also Read- Balrampur News: बेदर्द प्रेमी ने प्रेमिका को दी दर्दनाक मौत- सड़क पर प्रेमिका की लाश रख अपनी कार से कुचला, तीन गिरफ्तार।

आमजन के प्रति उनके प्रेम और सदभाव ने उन्हें जन-जन में लोकप्रिय कर दिया था उन्हें भले इसका अहसास ना हो। वरिष्ठ अधिवक्ताओ की माने तो उनके प्रेक्टिस कैरियर में ऐसा न्यायाधीश देखने का सौभाग्य पहली बार मिला था। न्यायाधीश पंकज सिंह के निधन पर जगह-जगह शोक सभाएं आयोजित करके उनकी आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की गई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।