Barabanki : बाराबंकी के हड़ियाकोल में श्रीराम वनकुटीर आश्रम में 46वें निःशुल्क हार्निया, हाइड्रोसील और पाइल्स सर्जरी शिविर शुरू
मरीजों का हाल जानने नगर पालिका अध्यक्ष शीला सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुरेंद्र सिंह वर्मा, वरिष्ठ सभासद सुशील गुप्ता, पंकज मिश्रा और पूर्व एमएलसी राजू यादव आश्रम पहुंचे।
बाराबंकी जिले के हड़ियाकोल स्थित श्रीराम वनकुटीर आश्रम में 46वें निःशुल्क सर्जरी शिविर की शुरुआत हनुमान जी की पूजा-अर्चना के साथ हुई। इस शिविर में एक से दस साल तक के बच्चों सहित सैकड़ों गरीब मरीजों का हार्निया, हाइड्रोसील और पाइल्स का मुफ्त ऑपरेशन किया जा रहा है। शिविर के पहले दिन देशभर से आए 40 से अधिक वरिष्ठ सर्जनों की टीम ने 20 बच्चों के हार्निया ऑपरेशन, 80 हाइड्रोसील-हार्निया ऑपरेशन और 70 पाइल्स के ऑपरेशन सफलतापूर्वक किए। शिविर का नेतृत्व प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. जे.के. छापरवाल कर रहे हैं, जो 1984 से लगातार यह पुण्य कार्य करवा रहे हैं।
मरीजों का हाल जानने नगर पालिका अध्यक्ष शीला सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुरेंद्र सिंह वर्मा, वरिष्ठ सभासद सुशील गुप्ता, पंकज मिश्रा और पूर्व एमएलसी राजू यादव आश्रम पहुंचे। शीला सिंह ने बच्चों के परिजनों को कम्बल बांटे और डॉक्टरों से मुलाकात की। डॉ. छापरवाल ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया।
राम मनोहर लोहिया अस्पताल लखनऊ के प्रोफेसर डॉ. एस.के. भट्ट और डॉ. नीलाभ अग्रवाल ने प्रोस्टेट बढ़ने की बीमारी पर जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया और सैकड़ों लोगों को इससे बचाव व इलाज की जानकारी दी। आश्रम ट्रस्ट के अध्यक्ष भगवानदास, उपाध्यक्ष विष्णुदास महाराज और हरिद्वार से आए तुलसीदास ने ऑपरेशन थिएटर में स्थापित मंदिर में पूजा कर शिविर की शुरुआत की। यह शिविर गरीबों के लिए बड़ा सहारा बनकर हजारों मरीजों को निःशुल्क इलाज की सुविधा दे रहा है।
Also Click : Hardoi : हरदोई के पर्वतारोही अभिनीत कुमार मौर्य का स्वामी विवेकानंद यूथ अवॉर्ड के लिए चयन
What's Your Reaction?