Varanasi News: CRS पोर्टल में Error के चलते तीन हजार जन्म मृत्यु के प्रमाण पत्र हैं महीनों से लंबित, PMO ने लिया संज्ञान ।
जन्म मृत्यु कार्यालय मे सर्वर की गड़बड़ी और कर्मचारियो की कमी के चलते लगभग तीन हजार आवेदन महीनों से लंबित...
वाराणसी। जन्म मृत्यु कार्यालय मे सर्वर की गड़बड़ी और कर्मचारियो की कमी के चलते लगभग तीन हजार आवेदन महीनों से लंबित है। इस समस्या को देखते हुवे पीएमओ ने संज्ञान लिया। वही नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने भी जनगड़ना विभाग को पत्र लिखा। जिसके बाद जनगणना कार्य निदेशालय उत्तर प्रदेश की तीन सदस्यीय टीम वाराणसी में तीन दिन प्रवास कर जन्म मृत्यु कार्यालय की समस्या के निदान के लिए मुख्य कार्यालय समेत जोनल कार्यालयों को निरीक्षण करेगी साथ ही कर्मचारियो को प्रशिक्षण भी देगी। पिछले हफ्ते से नगर निगम जन्म मृत्यु कार्यालय में जन्म मृत्यु प्रमाण पत्रों के निस्तारण के लिए सुबह दस बजे से रात दस बजे तक दो शिफ्ट में 12 कर्मचारियो की तैनाती की गई थी।
मार्च महीने की 30 तारीख तक सभी जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर देने का आदेश भी नगर आयुक्त ने दिया था लेकिन सर्वर की गड़बड़ी के चलते समस्या जस की तस बनी हुई है। जिसको देखते हुवे गुरुवार को कार्यकारिणी की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 12 और कर्मचारी बढ़ा दिए जाएं। जिसके बाद शुक्रवार से कुल 24 कर्मचारी दो शिफ्ट में जन्म मृत्यु प्रमाण पत्रों का निस्तारण करेंगे। सूत्रों की माने तो कार्य दिवस में सुबह 10 से पांच बजे तक सीआरएस पोर्टल पर एरर दिखता है या वर्क ऑन प्रोग्रेस लिखकर आता है। जिसके कारण दिनभर में मात्र दस प्रमाण पत्र लोड हो पाते हैं। पांच बजे के बाद पोर्टल काम करता है लेकिन तब तक कर्मचारी जा चुके होते हैं।
Also Read- Ayodhya News: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आंगनबाड़ी केंद्रों को किट व गैस कनेक्शन का किया वितरण।
इस समस्या को देखते हुवे ही नगर आयुक्त ने 24 कंप्यूटर ऑपरेटर को जन्म मृत्यु कार्यालय में दो शिफ्ट में लगाया है। हांलाकि उसके बाद भी काम मे बहुत तेजी नही आई है। जिसका कारण विभागीय कर्मचारी सीआरएस पोर्टल का एरर बता रहे। इस बाबत जनगणना कार्य निदेशालय उत्तर प्रदेश तीन सदस्यीय टीम वाराणसी आ रही है।
टीम की मुखिया जनगणना कार्य निदेशालय उत्तर प्रदेश की डिप्टी डायरेक्टर दिव्या जैन (आईएएस) ने बताया कि हमारी तीन सदस्यीय टीम जो कि दो अप्रैल से चार अप्रैल तक वाराणसी में रहकर मुख्य कार्यालय सहित सभी जोनल कार्यालय का निरीक्षण कर समस्या समझेगी और उसका निदान का प्रयास करेगी। साथ ही जन्म मृत्यु कार्यालय के कर्मचारियो को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
What's Your Reaction?