हरदोई न्यूज़: शिक्षक राजीव को मिला शिक्षा सेवा सम्मान।

हरदोई। बेसिक एजूकेशन मूमेंट आफ इंडिया के तत्वावधान में शैक्षिक भ्रमण पर हिमाचल प्रदेश गये शिक्षकों को राजधानी शिमला के राजभवन में महामहिम राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ल ने कोथावा के थानगांव मे स्थिति प्रार्थमिक विद्यालय के शिक्षक राजीव को शिक्षा सेवा सम्मान, प्रसास्ति पत्र, मोमेंटो व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।बेसिक एजूकेशन मूमेंट आफ इंडिया के संस्थापक डा० राजेश शर्मा द्वारा हिमाचल प्रदेश की शिक्षा एवं उत्तर प्रदेश की शिक्षा के अंतर को स्पष्ट किया गया।
शिक्षक राजीव ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे निपुण भारत मिशन, शिक्षा में आई०सी०टी० का प्रयोग डी०बी०टी०और शैक्षिक नवाचार पर प्रभावशाली तरीके से अपने विचार रखे।कार्यक्रम में महामहिम राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ल द्वारा शिक्षक राजीव कुमार को शिक्षा सेवा सम्मान से सम्मानित करते हुए कहा गया कि इस प्रकार से शिक्षा के उन्नयन हेतु प्रयास सराहनीय हैं।
What's Your Reaction?






