Lucknow : मंत्री ए.के. शर्मा ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुग्गीचौरा का आकस्मिक निरीक्षण, स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता पर दिया जोर

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने मऊ भ्रमण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुग्गीचौरा का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने दवा वितरण कक्ष, पैथोलॉजी कक्ष आदि

Jan 27, 2026 - 23:16
 0  6
Lucknow : मंत्री ए.के. शर्मा ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुग्गीचौरा का आकस्मिक निरीक्षण, स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता पर दिया जोर
Lucknow : मंत्री ए.के. शर्मा ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुग्गीचौरा का आकस्मिक निरीक्षण, स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता पर दिया जोर

कोरोना कल में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराने पर चिकित्सक ने मंत्री शर्मा का जताया आभार

लखनऊ : नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने मऊ भ्रमण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुग्गीचौरा का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने दवा वितरण कक्ष, पैथोलॉजी कक्ष आदि का जायजा लिया तथा स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध दवाओं और जांच सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। मंत्री शर्मा ने स्वास्थ्य केंद्र में उपस्थित मरीजों से उनके कुशलक्षेम के बारे में जानकारी ली और उन्हें मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं पर फीडबैक भी प्राप्त किया। उन्होंने अधिकारियों एवं चिकित्सकों को निर्देशित किया कि मरीजों को समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण और संवेदनशील स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं।

निरीक्षण के दौरान उपस्थित चिकित्सक ने कोरोना काल को याद करते हुए बताया कि कोविड-19 महामारी के कठिन समय में जब ऑक्सीजन की भारी कमी थी, तब मंत्री ए.के. शर्मा द्वारा उपलब्ध कराए गए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर से अनेक मरीजों की जान बचाई जा सकी। चिकित्सक ने इस मानवीय सहयोग के लिए मंत्री शर्मा के प्रति आभार व्यक्त किया।मंत्री शर्मा ने कहा कि सरकार का उद्देश्य आमजन तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना है और इसके लिए स्वास्थ्य संस्थानों की नियमित निगरानी एवं सुदृढ़ीकरण आवश्यक है। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों से पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करने का आह्वान किया।

Also Click : राजस्थान के झुंझुनूं में गणतंत्र दिवस पर चिड़ावा गुरु हनुमान व्यायामशाला में तिरंगा उल्टा फहराया, छह घंटे तक किसी को नहीं दिखी गलती

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow