Lucknow : नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एक शर्मा ने अपने मऊ प्रवास के दौरान विद्युत बिल राहत योजना के विभिन्न शिविरों का किया निरीक्षण

सु‍ग्गीचौरा में आयोजित शिविर के दौरान भैरोपुर निवासी एक उपभोक्ता के 16 वर्ष पुराने ₹2 लाख 15 हजार के विद्युत बिल का निपटारा मात्र ₹28 हजार में होने पर मंत्री शर्मा ने

Jan 27, 2026 - 23:18
 0  9
Lucknow : नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एक शर्मा ने अपने मऊ प्रवास के दौरान विद्युत बिल राहत योजना के विभिन्न शिविरों का किया निरीक्षण
Lucknow : नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एक शर्मा ने अपने मऊ प्रवास के दौरान विद्युत बिल राहत योजना के विभिन्न शिविरों का किया निरीक्षण

लाखों की राहत मिलने पर संतुष्ट उपभोक्ताओं ने ऊर्जा मंत्री का जताया आभार

लखनऊ : नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने अपने मऊ प्रवास के दौरान विद्युत बिल राहत योजना के अंतर्गत लगाए गए विभिन्न शिविरों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बिंदटोलिया, सुग्गीचौरा, गजियापुर, डुमरी एवं मरयादपुर सहित विभिन्न स्थानों पर लगे शिविरों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बिंदटोलिया में आयोजित विद्युत बिल राहत शिविर के निरीक्षण के दौरान मंत्री शर्मा ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन उपभोक्ताओं के विद्युत बिलों में विसंगतियां हैं, उनका तत्काल सुधार कर योजना का लाभ सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने अन्य विभागीय जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ के लिए भी संयुक्त शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। मंत्री शर्मा ने कटान से प्रभावित परिवारों को आवास योजना का लाभ दिलाने हेतु संबंधित अधिकारियों को भी निर्देशित किया।

सु‍ग्गीचौरा में आयोजित शिविर के दौरान भैरोपुर निवासी एक उपभोक्ता के 16 वर्ष पुराने रू.2 लाख 15 हजार के विद्युत बिल का निपटारा मात्र रू.28 हजार में होने पर मंत्री शर्मा ने उपभोक्ता को बधाई दी। उपभोक्ता ने 1 लाख 87 हजार की छूट मिलने पर ऊर्जा मंत्री का आभार व्यक्त किया।इसी तरह डुमरी शिविर के निरीक्षण के दौरान एक अन्य उपभोक्ता का रू.3 लाख 23 हजार का विद्युत बिल समायोजित होकर रू.1 लाख 6 हजार में निपटने पर उपभोक्ता ने इस लोककल्याणकारी योजना के लिए मंत्री ए.के. शर्मा की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया।

मंत्री शर्मा ने गजियापुर एवं मरयादपुर में लगे शिविरों का भी निरीक्षण किया और उपभोक्ताओं से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में विद्युत बिल राहत योजना का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य आमजन को राहत देना है और किसी भी उपभोक्ता के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। इस अवसर पर चीफ इंजीनियर राम बाबू के साथ अन्य संबंधित अधिकारी एवं स्थानीय नागरिक प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Also Click : राजस्थान के झुंझुनूं में गणतंत्र दिवस पर चिड़ावा गुरु हनुमान व्यायामशाला में तिरंगा उल्टा फहराया, छह घंटे तक किसी को नहीं दिखी गलती

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow