Hathras : अध्यक्ष श्वेता चौधरी और पूर्व सांसद राजेश दिवाकर की मौजूदगी में नगर पालिका में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण

कार्यक्रम में बोलते हुए श्वेता चौधरी ने कहा कि गणतंत्र दिवस संविधान, लोकतंत्र और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। नगर पालिका के अधिकारी और कर्मचारी शहर की स्वच्छता, विका

Jan 27, 2026 - 22:29
 0  3
Hathras : अध्यक्ष श्वेता चौधरी और पूर्व सांसद राजेश दिवाकर की मौजूदगी में नगर पालिका में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण
नगर पालिका परिषद में ध्वजारोहण करती पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी व पूर्व सांसद राजेश दिवाकर

हाथरस नगर पालिका परिषद में गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वजारोहण कार्यक्रम हुआ। नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी ने तिरंगा फहराया। इस दौरान पूर्व सांसद राजेश दिवाकर विशेष रूप से मौजूद रहे। ध्वजारोहण के बाद सबने मिलकर राष्ट्रगान गाया और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए।

कार्यक्रम में बोलते हुए श्वेता चौधरी ने कहा कि गणतंत्र दिवस संविधान, लोकतंत्र और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। नगर पालिका के अधिकारी और कर्मचारी शहर की स्वच्छता, विकास और नागरिक सुविधाओं के लिए लगातार काम कर रहे हैं। उन्होंने सभी से ईमानदारी, अनुशासन और सेवा भाव से काम करने तथा शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में मदद करने की अपील की।

पूर्व सांसद राजेश दिवाकर ने कहा कि संविधान ने देश को मजबूत लोकतंत्र दिया है। गणतंत्र दिवस हमें अधिकारों के साथ कर्तव्यों की याद दिलाता है। उन्होंने पालिका कर्मचारियों से जनता के हित में समर्पण से काम करने और सरकारी योजनाओं को जमीन पर उतारने में सक्रिय भूमिका निभाने की बात कही। कार्यक्रम के अंत में मौजूद अधिकारियों, कर्मचारियों और नागरिकों ने राष्ट्र की एकता, अखंडता और संविधान की इज्जत बनाए रखने का संकल्प लिया।

Also Click : राजस्थान के झुंझुनूं में गणतंत्र दिवस पर चिड़ावा गुरु हनुमान व्यायामशाला में तिरंगा उल्टा फहराया, छह घंटे तक किसी को नहीं दिखी गलती

Also Click : राजस्थान के झुंझुनूं में गणतंत्र दिवस पर चिड़ावा गुरु हनुमान व्यायामशाला में तिरंगा उल्टा फहराया, छह घंटे तक किसी को नहीं दिखी गलती

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow