Hathras News: सपा नेता रामजीलाल सुमन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कड़ी कार्यवाही की माँग
बाबर को भारत में आने का न्योता दौलत खां लोधी और आलम ख़ां ने दिया था और यह खुद बाबर ने अपनी पुस्तक “बाबर नामा” में लिखा है। महोदय इतिहास में दर्ज है कि शूरवीर राणा सांगा ने तो ...
By INA News Hathras.
हाथरस: भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी के नेतृत्व में क्षत्रिय समाज के लोगों की उपस्थिति में पुलिस अधीक्षक हाथरस को एक तहरीर सपा सांसद रामजीलाल सुमन के विरुद्ध दी, तहरीर में लिखा कि सपा नेता रामजीलाल सुमन ने महान शूरवीर योद्धा महाराणा सांगा के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की और शूरवीर योद्धा को इतिहास के उलट गद्दार बोला और साथ ही साथ देश के लोगों को गद्दार राणा सांगा की औलाद जैसे अपशब्द बोल कर अपमानित किया।
जबकि इतिहास गवाह है कि बाबर को भारत में आने का न्योता दौलत खां लोधी और आलम ख़ां ने दिया था और यह खुद बाबर ने अपनी पुस्तक “बाबर नामा” में लिखा है। महोदय इतिहास में दर्ज है कि शूरवीर राणा सांगा ने तो बाबर के न्योते को ठुकरा दिया था और बार-बार मुगलो के खिलाफ लड़ते हुए राणा सांगा ने अपना जीवन राष्ट्र हित में बलिदान कर दिया था।
रामजीलाल सुमन द्वारा राष्ट्र शूरवीर को गद्दार कहने और हम सभी वंशजों को अपमानित करने से हमारी भावनाएं आहत हुई हैं। इस संबंध में सपा नेता रामजीलाल सुमन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करें।
भाजपा जिलाध्यक्ष के साथ अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा (श्री राम वंशज) के जिलाध्यक्ष रावेन्द्र सिंह सिकरवार, जोगिन्दर सिंह सिकरवार, हरीश सेंगर, नीरज प्रताप सिंह, प्रदीप सिंह, अमित ठाकुर, सोहन सिंह, कपिल राघव, नीरेश सिंह, नवीन प्रताप सिंह, रवि प्रताप सिंह, जीतेन्द्र चौहान, मदन राघव आदि सैकड़ो व्यक्ति उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?