Hathras News: केन्द्र के 10 व प्रदेश 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय मेला

कार्यक्रम में प्रमिभाग करने वाले जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों, लाभार्थियों के प्रवेश एवं निकासी के साथ ही यातायात व वाहनों की पार्किग की व्यवस्था को सुनिश्चित करने करने के नि...

Mar 24, 2025 - 23:46
 0  35
Hathras News: केन्द्र के 10 व प्रदेश 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय मेला
एम0जी0 पॉलिटेक्निक में जिलाधिकारी राहुल पांडेय,पुलिस अधीक्षक चिरन्जीव नाथ सिन्हा के साथ तैयारियों का जायजा लेते हुए

By INA News Hathras.

हाथरस: केन्द्र सरकार की 10 वर्ष की उपलब्धियों तथा प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में दिनांक 25, 26 तथा 27 मार्च, 2025 को एम0जी0 पॉलिटेक्निक हाथरस में आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमो के दृष्टिगत जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने पुलिस अधीक्षक चिरन्जीव नाथ सिन्हा के साथ तैयारियों का जायजा लिया और सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को अपने-अपने विभाग से संबंधित समस्त आवश्यक तैयारियो तथा स्टाल की व्यवस्था का सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। प्रत्येक विभाग द्वारा लगायें गये स्टालों के संबंधित विभाग का बैनर लगाने के निर्देश दिए।

Also Read: Hathras News: सपा नेता रामजीलाल सुमन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कड़ी कार्यवाही की माँग

कार्यक्रम में प्रमिभाग करने वाले जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों, लाभार्थियों के प्रवेश एवं निकासी के साथ ही यातायात व वाहनों की पार्किग की व्यवस्था को सुनिश्चित करने करने के निर्देश दिए। उन्होंने आवश्यक मूलभूत सुविधाओं यथा विद्युत, प्रकाश, पानी, मंच, साफ-सफाई आदि व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा तथा जिला स्तर से कार्यक्रमों के आयोजन हेतु जिन विभागों को जो दायित्व सौंपे गए हैं उनका निर्वहन जिम्मेदारी पूर्वक करना सुनिश्चित करें।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, प्रधानाचार्य एम0जी0 पॉलिटेक्निक हाथरस तथा संबंधित विभागों के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow