Hathras : पं. आशीष शर्मा ने किया संत गया प्रसाद जी के मंदिर में पूजन, बोले, 'मंदिर निर्माण कर स्वयं को गौरवान्वित महसूस करता हूं'

उन्होंने कहा कि ब्रज के ऐसे संत की भक्ति, सेवा और त्याग की मिसाल युगों-युगों तक प्रेरणा देती रहेगी।उन्होंने बताया कि पंडित गया प्रसाद जी महाराज ने अपने जीवन के अंतिम 65 वर्ष गि

Jul 11, 2025 - 00:22
 0  285
Hathras : पं. आशीष शर्मा ने किया संत गया प्रसाद जी के मंदिर में पूजन, बोले, 'मंदिर निर्माण कर स्वयं को गौरवान्वित महसूस करता हूं'
निवर्तमान पालिका अध्यक्ष पंडित आशीष शर्मा पूजन करते हुए

Hathras : गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर नगर पालिका परिषद हाथरस के निवर्तमान अध्यक्ष पंडित आशीष शर्मा ने घंटाघर स्थित ब्रज के संत शिरोमणि, गिरिराज प्रेमी, पंडित गया प्रसाद जी महाराज के मंदिर पहुंचकर श्रद्धाभाव से पूजा-अर्चना और आरती की। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु और भक्तजन मौजूद रहे।पंडित आशीष शर्मा ने कहा कि अपने पालिका अध्यक्ष कार्यकाल में उन्होंने इस मंदिर का निर्माण कराया, जिसे वह अपने जीवन का सौभाग्य और गर्व का विषय मानते हैं। उन्होंने कहा कि ब्रज के ऐसे संत की भक्ति, सेवा और त्याग की मिसाल युगों-युगों तक प्रेरणा देती रहेगी।

उन्होंने बताया कि पंडित गया प्रसाद जी महाराज ने अपने जीवन के अंतिम 65 वर्ष गिर्राज जी की तलहटी में झाड़ू लगाकर सेवा में समर्पित किए। उनकी वाणी से नटखट नंदलाल के हठीले स्वरूप का रसपूर्ण वर्णन सुनकर श्रद्धालु भावविभोर हो जाया करते थे।हमें गर्व है कि इस संत विभूति ने न केवल हाथरस में ज्ञान अर्जित किया बल्कि इसी धरती पर वह ज्ञान बांटा भी। इस अवसर पर राजू चौधरी, विमल दीक्षित, राकेश बंसल, अमन कौशिक, अनिल कुमार, शैलू पंडित जी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Also Click : Hathras : गुरु पूर्णिमा महोत्सव में श्रद्धा, आस्था और संस्कृति की त्रिवेणी बहती रही

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow