Hathras : गुरु पूर्णिमा महोत्सव में श्रद्धा, आस्था और संस्कृति की त्रिवेणी बहती रही
Guru Purnima 2025 : उन्होंने कहा कि इस वर्ष विशेष शुभ योग में यह पर्व और भी फलदायी होगा। गुरु पूजन, विष्णु-लक्ष्मी आराधना, गाय सेवा एवं दान करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति हो
Hathras : गुरु-शिष्य परंपरा की अनुपम मिसाल प्रस्तुत करते हुए बृज देहरी स्थित नई धर्मशाला, टलीवाल धर्मशाला एवं महाजन धर्मशाला में गुरु पूर्णिमा महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास, श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया गया। वल्लभाचार्य, सीपू महाराज व सुरेंद्रनाथ चतुर्वेदी के सान्निध्य में भक्ति रस से ओतप्रोत माहौल देखने को मिला। इस अवसर पर सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर, निवर्तमान जिला अध्यक्ष गौरव आर्य, नगर अध्यक्ष मूलचंद वार्ष्णेय, अमित भौतिकअ, अंकित गॉड सहित अनेक श्रद्धालुओं ने गुरुजनों का आशीर्वाद प्राप्त किया।
गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर आचार्य मुकेश शास्त्री (इगलास) ने गुरु की महिमा का विस्तार से वर्णन करते हुए कहा कि ‘गु’ का अर्थ अंधकार और ‘रु’ का अर्थ प्रकाश है। जो अज्ञान के अंधकार को मिटा ज्ञान का प्रकाश फैलाए वही सच्चा गुरु होता है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष विशेष शुभ योग में यह पर्व और भी फलदायी होगा। गुरु पूजन, विष्णु-लक्ष्मी आराधना, गाय सेवा एवं दान करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है।मालिन गली ओसवाल चौक स्थित धर्म भवन पर हुए आयोजन में धर्म सम्राट स्वामी करपात्री महाराज, व्रह्मलीन पं. गोवर्धन नाथ मिश्राचार्य एवं पं. सुरेश चन्द्र मिश्र के चित्रपटों पर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
सांसद अनूप प्रधान, जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी, उमाशंकर जैन, पुष्कर कुमार, राहुल शर्मा, फेडरेशन जिलाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, राजेश सिंह गुड्डू सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने गुरुओं का आशीर्वाद लिया।प्रकाण्ड विद्वान पं. सुरेश चंद्र मिश्र के आवास पर भी गुरु पूर्णिमा का कार्यक्रम बड़े श्रद्धा भाव से मनाया गया। नगर व बाहर से आए शिष्य-शिष्याओं ने स्वर्गीय गुरुदेव मिश्र की छवि चित्र की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। उनकी कृपा का स्मरण करते समय कई भक्तों की आंखें नम हो गईं।
महोत्सव में प्रमुख समाजसेवी कृष्ण अरोरा काके बाबू, वरिष्ठ पत्रकार महादेव शरण अटल, एच.ओ.पी शर्मा, अजय बंसल, सानू बंसल, मुकेश वार्ष्णेय, राजेन्द्र बंसल, राकेश अग्रवाल डब्बू, पवन वार्ष्णेय, सोनिया अग्रवाल, दीपक राजपूत, खुशबू, ममता वर्मा, प्रेम शंकर अग्रवाल, हर्ष मिश्र सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। कई भक्तों ने मोबाइल के माध्यम से भी गुरुदेव का आशीर्वाद लिया।
बृजेश चन्द्र मिश्र व पं. देवेश मिश्र ने सभी का स्वागत मोतियों की माला और दुपट्टा उड़ाकर किया तथा प्रसाद वितरण किया।ब्रज कला केंद्र एवं राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा आचार्य पार्वती वल्लभ का सम्मान किया गया। इस अवसर पर अनिल बोहरे, चंद्रगुप्त विक्रमादित्य, मदनलाल वार्ष्णेय, दिलीप पोद्दार एडवोकेट, श्याम सुंदर बंटी, कपिल नरूला, पंकज खंडेलवाल आदि उपस्थित रहे। गुरुवर एस.एन. चतुर्वेदी का परिवार सहित डॉली माहौर व वासुदेव माहौर एड ने सम्मान कर तिलक व तस्वीर भेट की गई। कार्यक्रम में श्रद्धा, भक्ति और संस्कृति की त्रिवेणी प्रवाहित होती रही।
What's Your Reaction?









