Barabanki : बाराबंकी में संदिग्ध हालत में विवाहिता की मौत, परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप
ममता का विवाह 2022 में हुआ था। पति सज्जन गौतम पहले प्लाई फैक्ट्री में काम करता था। बीती रात करीब दो बजे सज्जन ने ससुर महेश प्रसाद को फोन कर बताया कि ममता की
बाराबंकी के मसौली थाना क्षेत्र के किन्हौली गांव में रहने वाली ममता (27) पत्नी सज्जन गौतम की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने पुलिस को दहेज हत्या की तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
ममता का विवाह 2022 में हुआ था। पति सज्जन गौतम पहले प्लाई फैक्ट्री में काम करता था। बीती रात करीब दो बजे सज्जन ने ससुर महेश प्रसाद को फोन कर बताया कि ममता की तबीयत बिगड़ गई है। इसके बाद मायके वाले सतरिख थाना क्षेत्र के मंजीठा गांव से बड़ा गांव सीएचसी पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने ममता की मौत की सूचना दी। शव देखकर परिजनों को हत्या का शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर आगे की कार्रवाई शुरू की।
थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका के परिजनों ने दहेज हत्या की तहरीर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। रिपोर्ट आने के बाद दोषी पाए जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?









