Barabanki: दर्दनाक हादसा- अज्ञात वाहन की टक्कर से दो मित्रों की मौत, परिवार में मचा कोहराम।
हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र में बीती रात बाइक सवार दो मित्राे को अज्ञात वाहन टक्कर मारते हुए फरार हो गया। इस दुर्घटना में दोनों युवकों की दर्दनाक
बाराबंकी। हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र में बीती रात बाइक सवार दो मित्राे को अज्ञात वाहन टक्कर मारते हुए फरार हो गया। इस दुर्घटना में दोनों युवकों की दर्दनाक मौत होने के बाद उनके परिवार में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गोसूपुर गॉव निवाई अरुण रावत (30) पुत्र शिव प्रसाद अपने पड़ोसी मित्र रामू रावत के संग बाइक से नववर्ष मनाने की हैदरगढ़ बाजार खरीदारी करने गया था। हैदरगढ़ से रात आठ बजे दोनों मित्र बाइक से घर लौट रहे थे। इस दौरान पड़ोस गॉव खरसतिया के पास लखनऊ सुल्तानपुर हाईवे पर अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में अरुण की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि घायल हुए रामू रावत को राहगीरों ने पुलिस की मदद से पास के सीएचसी पहुंचाया जहाँ उसकी गंभीर हालत देख लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। लखनऊ ट्रामा सेंटर में रामू की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि पंचनामा भरकर शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द करके आगे की कार्रवाई शुरू की जा चुकी है।
What's Your Reaction?