Hapur: पौष पूर्णिमा गंगा स्नान को लेकर प्रशासन सतर्क, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया बृजघाट का पैदल निरीक्षण।
पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर गंगा स्नान को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन
हापुड़/गढ़मुक्तेश्वर। पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर गंगा स्नान को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आया। इसी क्रम में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र अंतर्गत बृजघाट/गंगाघाट का पैदल भ्रमण कर सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने स्नान घाटों, बैरिकेडिंग, यातायात व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, प्रकाश व्यवस्था, स्वच्छता, पेयजल, शौचालय तथा आपातकालीन सेवाओं की स्थिति का जायजा लिया। अधिकारियों ने मौके पर तैनात पुलिस बल एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न रहने पाए। जिलाधिकारी ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने भीड़ प्रबंधन को लेकर प्रभावी प्लान लागू करने, संवेदनशील स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रखने तथा सीसीटीवी निगरानी को सक्रिय रखने के निर्देश दिए। वहीं पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों को सतर्क रहकर ड्यूटी करने, संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने और यातायात को सुचारु बनाए रखने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान गोताखोरों, जल पुलिस एवं चिकित्सा टीमों की तैनाती की भी समीक्षा की गई। अधिकारियों ने आपात स्थिति से निपटने हेतु सभी विभागों के बीच बेहतर समन्वय बनाए रखने पर जोर दिया। प्रशासनिक अधिकारियों की इस सक्रियता से श्रद्धालुओं में सुरक्षा को लेकर भरोसा दिखाई दिया। पौष पूर्णिमा के अवसर पर गढ़मुक्तेश्वर में शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित गंगा स्नान संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।
Also Read- मोहन भागवत का हिंदू एकता का आह्वान- सनातन धर्म के पुनरुत्थान और विश्वगुरु भारत की जरूरत पर दिया जोर।
What's Your Reaction?