हापुड न्यूज़: मोबाइल हैक कर खाते से उड़ाए दस लाख रुपये, मुकदमा दर्ज।
हापुड न्यूज़: नगर कोतवाली क्षेत्र की कालोनी के रहने वाले एक व्यक्ति का साइबर ठगों ने मोबाइल हैक कर लिया। जिसके बाद उसके खाते से दो बार में दस लाख रुपये निकाल लिए। मोबाइल पर मैसेज प्राप्त होने के बाद उसे ठगी के बारे में पता चल सका।
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। देवलोक कालोनी के रहने वाले कृष्ण कुमार द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया है कि उसके मोबाइल पर कोई भी मैसेज प्राप्त नहीं हुआ था और न ही किसी से उसने कोई ओटीपी साझा किया है।
इसके बाद भी साइबर ठगों ने उसके मोबाइल को हैक कर 21 और 22 मई को अलग- अलग समय पर दस लाख रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने 21 मई को तो मोबाइल पर प्राप्त हुए मैसेज को नजरअंदाज कर दिया था, लेकिन 22 मई को मैसेज आया तो उसे ठगी होने का प्रयास किया।
जिसके बाद उन्होंने अपने बैंक अकाउंट से रुपयें निकालने की जानकारी की तो उसके साथ ठगी. हो चुकी थी। इसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की थी, लेकिन पुलिस ने एक माह बाद रिपोर्ट दर्ज की है। सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपित को पकड़ लिया जाएगा।
What's Your Reaction?