Sambhal : UGC पर ज़िया उर रहमान बर्क का स्पष्टीकरण, बोले जनहित में समर्थन, लोकतंत्र के खिलाफ होगा तो विरोध

फेसबुक पोस्ट में जियाउर्रहमान बर्क ने लिखा कि उनका मत पूरी तरह से सैद्धांतिक और स्पष्ट है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार कोई ऐसा विधेयक लेकर आती है, जो जनहित में हो और दे

Jan 27, 2026 - 21:32
 0  9
Sambhal : UGC पर ज़िया उर रहमान बर्क का स्पष्टीकरण, बोले जनहित में समर्थन, लोकतंत्र के खिलाफ होगा तो विरोध
Sambhal : UGC पर ज़िया उर रहमान बर्क का स्पष्टीकरण, बोले जनहित में समर्थन, लोकतंत्र के खिलाफ होगा तो विरोध

Report : उवैस दानिश, सम्भल

सम्भल से सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने UGC को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं के बीच अपना स्पष्ट रुख सामने रखा है। सांसद ने अपने आधिकारिक फेसबुक पोस्ट के जरिए कहा है कि UGC के संबंध में उनके द्वारा कोई विशेष बयान नहीं दिया गया है।

फेसबुक पोस्ट में जियाउर्रहमान बर्क ने लिखा कि उनका मत पूरी तरह से सैद्धांतिक और स्पष्ट है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार कोई ऐसा विधेयक लेकर आती है, जो जनहित में हो और देश के विकास को गति देने वाला हो, तो वे उसका समर्थन करने से पीछे नहीं हटेंगे। उनका कहना है कि किसी भी कानून को समर्थन या विरोध देने का आधार सिर्फ जनकल्याण और राष्ट्रहित होना चाहिए।

सांसद ने यह भी साफ किया कि यदि कोई विधेयक देश के विकास में बाधा बने या लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ हो, तो उसका लोकतांत्रिक तरीके से विरोध किया जाएगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि विरोध का रास्ता भी संविधान और लोकतंत्र के दायरे में रहकर ही अपनाया जाएगा। अपने पोस्ट के अंत में जियाउर्रहमान बर्क ने दो टूक शब्दों में कहा “हमारा रुख बिल्कुल स्पष्ट है, समर्थन भी जनहित में और विरोध भी जनहित में।” इस पोस्ट के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। समर्थकों का कहना है कि सांसद का बयान संतुलित और लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित है, जबकि विरोधी पक्ष इसे आगामी राजनीतिक रणनीति से जोड़कर देख रहा है।

Also Click : राजस्थान के झुंझुनूं में गणतंत्र दिवस पर चिड़ावा गुरु हनुमान व्यायामशाला में तिरंगा उल्टा फहराया, छह घंटे तक किसी को नहीं दिखी गलती

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow