Ayodhya : अयोध्या में महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत बिगड़ी, मेदांता लखनऊ रेफर
तबीयत बिगड़ने की सूचना मिलते ही श्रीराम अस्पताल के सेवानिवृत्त चिकित्सक एस के पाठक ने उनका प्राथमिक स्वास्थ्य परीक्षण किया। स्थिति में सुधार न होने पर चिकित्सकों ने उच्च उ
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष और वरिष्ठ संत महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत अचानक बिगड़ गई। पिछले 36 घंटे से उन्होंने कुछ भी खाना-पीना नहीं लिया था और लगातार उल्टी-दस्त की शिकायत बनी रही जिससे उनकी हालत चिंताजनक हो गई।
तबीयत बिगड़ने की सूचना मिलते ही श्रीराम अस्पताल के सेवानिवृत्त चिकित्सक एस के पाठक ने उनका प्राथमिक स्वास्थ्य परीक्षण किया। स्थिति में सुधार न होने पर चिकित्सकों ने उच्च उपचार के लिए उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल रेफर कर दिया।
इसके बाद उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास उन्हें लेकर लखनऊ के लिए रवाना हो गए। संत समाज और राम जन्मभूमि से जुड़े अनुयायियों में उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की जा रही है। महंत नृत्य गोपाल दास श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष होने के साथ श्री कृष्ण जन्मभूमि न्यास के भी अध्यक्ष हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब भी अयोध्या आते हैं तो वे मणि राम छावनी जाकर महंत जी का आशीर्वाद लेते हैं।
Also Click : Lucknow: महिला सशक्तिकरण को लेकर बड़ा कदमः समाज कल्याण योजनाओं पर जागरूकता कार्यशाला व समीक्षा बैठक संपन्न
What's Your Reaction?