Saharanpur: एसडीओ पीसी सागर ने बढ़ाया पाँच करोड़ से अधिक विभागीय राजस्व।
विद्युत राहत योजना के अंतर्गत जैन बाग बिजली केंद्र से जुड़े विद्युत उपभोक्ताओं को एसडीओ पीसी सागर बड़ी राहत देते हुए 5 करोड़
सहारनपुर: विद्युत राहत योजना के अंतर्गत जैन बाग बिजली केंद्र से जुड़े विद्युत उपभोक्ताओं को एसडीओ पीसी सागर बड़ी राहत देते हुए 5 करोड़ 24 हजार रुपए की वसूली कर विभागीय राजस्व में बढ़ोतरी की है एसडीओ पीसी सागर ने बताया कि जैन बाग विद्युत केंद्र के अंतर्गत बिजली चोरी करने वालों से 1 करोड़ 3904 रुपए की वसूली की जा चुकी है जबकि बिजली चोरी करने वालों से अभी बकाया धनराशि की वसूली की जानी शेष है एसडीओ पीसी सागर के अनुसार जैन बाग विद्युत केंद्र से पोषित विद्युत उपभोक्ताओं को विद्युत राहत योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा राज्य ऊर्जा मंत्री के दिशा निर्देशों के आदेशों से संचालित विद्युत राहत योजना के तहत उपभोक्ताओं को लाभान्वित करने के लिए प्रचार प्रसार किया इसका परिणाम है कि विद्युत डिफाल्टर उपभोक्ता राहत योजना का लाभ उठा रहे हैं जैन बाग विद्युत केंद्र क्षेत्र में बिजली चोरी से जुड़े 1433 प्रकरण विधिक रूप से है बिजली बिलों का समय बद्ध भुगतान न करने वाले बकाया दारो विद्युत चोरी के मामलों से जुड़े 3904 लोगों को प्रदेश सरकार की विद्युत राहत योजना में निर्गत दिशा निर्देशों के अनुरूप हर संभव राहत जैन बाग विद्युत केंद्र द्वारा दी गई है एसडीओ पीसी सागर ने कहा कि भविष्य में भी इस विद्युत केंद्र से जुड़े विद्युत उपभोक्ताओं को उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ शासन एवं विभाग के दिशा निर्देशों के अनुसार प्रदत्त किया जाता रहेगा।
Also Read- Sitapur: यूजीसी एक्ट 2026 के विरोध में विशाल प्रदर्शन, राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया।
What's Your Reaction?









