Sambhal: बहजोई में यूपी दिवस 2026 का भव्य आयोजन, विकसित उत्तर प्रदेश–विकसित भारत का दिया संदेश।
रोडवेज बस स्टैंड बहजोई पर उत्तर प्रदेश दिवस 2026 के अवसर पर विकसित उत्तर प्रदेश–विकसित भारत थीम के अंतर्गत भव्य कार्यक्रम
उवैस दानिश, सम्भल
सम्भल: रोडवेज बस स्टैंड बहजोई पर उत्तर प्रदेश दिवस 2026 के अवसर पर विकसित उत्तर प्रदेश–विकसित भारत थीम के अंतर्गत भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन 24 जनवरी से 26 जनवरी तक जनपद सरस मेले के रूप में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बिरजू महाराज कथक संस्थान, लखनऊ की उपाध्यक्ष डॉ. मिथलेश तिवारी रहीं, जबकि विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक गुन्नौर अजीत कुमार उर्फ राजू यादव तथा भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ओमवीर सिंह खडगवंशी मौजूद रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों द्वारा फीता काटकर तथा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट एवं अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा ने पंचोपचार पद्धति से मुख्य अतिथि का स्वागत किया। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि डॉ. मिथलेश तिवारी ने जनपद सरस मेले में लगे विभिन्न विभागों के स्टॉलों का अवलोकन किया, जहां शासन की योजनाओं, स्वयं सहायता समूहों की दीदियों के उत्पाद, ओडीओपी और मिशन शक्ति से संबंधित जानकारी दी जा रही थी।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सम्भल गान, ब्रज क्षेत्र का लोकनृत्य तथा छात्राओं की मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोहा। अपने संबोधन में वक्ताओं ने उत्तर प्रदेश को धार्मिक, सांस्कृतिक और विकास के क्षेत्र में अग्रणी प्रदेश बताया तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हो रहे विकास कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम के दौरान दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल, स्वयं सहायता समूहों को प्रशस्ति पत्र, टूल किट तथा युवा उद्यमियों को प्रतीकात्मक चेक वितरित किए गए। अंत में जिला विकास अधिकारी राम आशीष ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि जनपद सरस मेला 26 जनवरी तक जारी रहेगा, जहां आमजन योजनाओं की जानकारी लेकर लाभ उठा सकते हैं।
What's Your Reaction?









