सम्भल में चांद नहीं आया नजर, 16 सितंबर को मनाया जाएगा ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार

सम्भल।
पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का योम-ए-पैदाइश यानी जश्रे ईद मीलादुन्नबी 16 सितम्बर को मनाया जाएगा। इस दिन सम्भल में पूरे लाव लश्कर के साथ जुलूस ए मोहम्मदी निकाला जाएगा। सम्भल में चांद न दिखाने के बाद दूसरी जगह से राब्ता कर चांद दिखने का ऐलान किया गया।
सम्भल में मौहल्ला ठेर स्थित मदरसा अहले सुन्नत अजमल उल उलूम में रुयते हिलाल कमेटी की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें रबी उल अव्वल के चांद को लेकर मशवरा किया गया। सम्भल में बादल ज्यादा होने के कारण चांद नहीं देखा जा सका दूसरी जगह से राब्ता करके चांद का ऐलान किया गया।
#सम्भल। चांद नहीं आया नजर, 16 सितंबर को मनाया जाएगा ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार
पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का योम-ए-पैदाइश यानी जश्रे ईद मीलादुन्नबी 16 सितम्बर को मनाया जाएगा। इस दिन सम्भल में पूरे लाव लश्कर के साथ जुलूस ए मोहम्मदी निकाला जाएगा। pic.twitter.com/BMg3VN4wqA — INA NEWS (Initiate News) (@ina24news) September 4, 2024
कल गुरुवार को रबी उल अव्वल माह की पहली तारीख होगी जबकि 12 रबी उल अव्वल को जश्ने ईद मिलादुन्नबी धूमधाम से मनाया जाएगा। इसको लेकर उलेमा ने अपने घरों पर झंडा लगाने की अपील की है।
रिपोर्ट: उवैस दानिश, सम्भल
What's Your Reaction?






