Sambhal News: बीजेपी से हटेगी सहयोगी दलों की बैसाखी- सांसद बर्क
सांसद ने कहा कि महाराष्ट्र और केंद्र में बीजेपी की सरकार है क्या हुआ सरकारी नौकिरियां और बहनों को 2100 की मदद को हवाहवाई जुमलेबाजी कहा है....
रिपोर्ट- उवैस दानिश, सम्भल
सम्भल सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने बीजेपी पर हमला किया है महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में जारी बीजेपी के घोषणापत्र को हवाहवाई जुमलेबाजी कहा है निष्पक्ष चुनाव होने पर उन्होंने कुंदरकी में सपा की पचास हजार वोट से जीत का दाबा किया वहीं बीजेपी की बैसाखी जल्द हट कर देश में बड़े परिवर्तन का दावा किया है।
सांसद ने कहा कि महाराष्ट्र और केंद्र में बीजेपी की सरकार है क्या हुआ सरकारी नौकिरियां और बहनों को 2100 की मदद को हवाहवाई जुमलेबाजी कहा है। कुंदरकी सीट पर सांसद ने मतदताओं को पुलिस द्वारा धमकाने का आरोप लगाया। वहीं उन्होंने निष्पक्ष चुनाव होने पर पचास हजार वोट से सपा की जीत का दावा किया है। सांसद ने जल्द बीजेपी से सहयोगी दलों की बैसाखी हटने के बाद देश में बड़ा परिवर्तन आने का दावा किया है।
Also Read- Gorakhpur News: बिना चिंता कराइए उपचार, हॉस्पिटल का पैसा देगी सरकार : सीएम योगी
What's Your Reaction?