Sambhal : अवैध संचालन पर सिटी अल्ट्रासाउंड सेंटर सील, बिना डॉक्टर के हो रहा था जांच कार्य
मो. आसिफ, आसिया, सुमन सहित अन्य महिलाएं भी अल्ट्रासाउंड हेतु मौजूद थीं। अल्ट्रासाउंड मशीन की जांच के दौरान 01 जनवरी 2026 की रिपोर्ट मिली, जिस पर डॉ. हीराराम
Report : उवैस दानिश, सम्भल
नगर सम्भल के मुंसिफ मार्केट स्थित सिटी अल्ट्रासाउंड सेंटर का गुरुवार को निरीक्षण किए जाने पर गंभीर अनियमितताएं सामने आईं। मौके पर अल्ट्रासाउंड सेंटर में कोई भी पंजीकृत डॉक्टर उपस्थित नहीं मिला, जबकि मरीजों का अल्ट्रासाउंड किया जा रहा था। निरीक्षण के दौरान रिसेप्शन पर अली अहमद निवासी मोहल्ला चमन सराय उपस्थित मिला। वहीं अल्ट्रासाउंड चैम्बर में मौजूद एक युवती ने अपना नाम नेहा निवासी गजरौला बताया। इसके अतिरिक्त सेंटर पर मौ. सुल्तान निवासी कोट गर्वी अपनी पत्नी इमराना का अल्ट्रासाउंड कराने आए थे।
साथ ही मो. आसिफ, आसिया, सुमन सहित अन्य महिलाएं भी अल्ट्रासाउंड हेतु मौजूद थीं। अल्ट्रासाउंड मशीन की जांच के दौरान 01 जनवरी 2026 की रिपोर्ट मिली, जिस पर डॉ. हीराराम के अपठित हस्ताक्षर पाए गए। साथ ही एक स्टैंड प्रति पर नगमा नाम की महिला का अल्ट्रासाउंड दिनांक एक जनवरी अंकित पाया गया। इससे स्पष्ट हुआ कि निरीक्षण से मात्र 4-5 मिनट पूर्व बिना डॉक्टर की मौजूदगी के अल्ट्रासाउंड किया गया। प्रथम दृष्टया यह स्पष्ट हुआ कि चैम्बर में मौजूद युवती नेहा द्वारा ही अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड किया जा रहा था।
मरीजों ने बताया कि उन्होंने फीस रिसेप्शन पर मौजूद अली अहमद को दी थी, जिसे तत्काल वापस कराया गया। जब सेंटर संचालन से संबंधित वैध अभिलेख मांगे गए तो कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जा सका। मामले को गंभीरता से लेते हुए डॉ. मनोज चौधरी, नोडल अधिकारी क्वैक्स को आवश्यक जांच कर संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं। अवैध संचालन पाए जाने के कारण सिटी अल्ट्रासाउंड सेंटर को वैध अभिलेख प्रस्तुत किए जाने तक तत्काल सील कर बंद कर दिया गया है।
What's Your Reaction?