Uttrakhand : दोराहा पुलिस ने 25 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ युवक को किया गिरफ्तार
अभियुक्त गुरदेव सिंह पुत्र कृष्ण सिंह (उम्र 20 वर्ष) हाल निवासी इटौवा बन्नाखेड़ा थाना बाजपुर जनपद उधम सिंह नगर तथा स्थायी पता ग्राम थारी कंदरा पोस्ट हल्दुवा जनपद नै
बाजपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर के निर्देशन में नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक काशीपुर और क्षेत्राधिकारी बाजपुर के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी जगदीश चंद्र तिवारी ने एक अभियुक्त को पकड़ा है। अभियुक्त गुरदेव सिंह पुत्र कृष्ण सिंह (उम्र 20 वर्ष) हाल निवासी इटौवा बन्नाखेड़ा थाना बाजपुर जनपद उधम सिंह नगर तथा स्थायी पता ग्राम थारी कंदरा पोस्ट हल्दुवा जनपद नैनीताल को कनौरा ईदगाह के पास एक प्लास्टिक के कट्टे में 25 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के साथ शराब बरामद होने पर कोतवाली बाजपुर में मुकदमा अपराध संख्या 01/2026 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। चौकी प्रभारी जगदीश चंद्र तिवारी ने बताया कि क्षेत्र में नशा तस्करी रोकने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है। नशा तस्करों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र के युवाओं से अपील की कि नशे से दूर रहें, क्योंकि नशा युवाओं का भविष्य बर्बाद कर रहा है।
What's Your Reaction?