Uttarakhand News: जमुना जमनी फॉर्म में दिनदहाड़े लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण लेकर अज्ञात चोर फरार।
पीड़ित बलविंदर कौर ने कोतवाली में कोतवाल नरेश चौहान को तहरीर देकर कार्यवाही करने की मांग की।
रिपोर्टर: आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: आईटीआई के पास जमुना जंमनी फार्म स्थित कालोनी में दिनदहाड़े अज्ञात चोरों ने सोने चांदी की आभूषण सहित अन्य सामान लाखों रुपए का चोरी कर फरार हो गए। पीड़ित बलविंदर कौर ने कोतवाली में कोतवाल नरेश चौहान को तहरीर देकर कार्यवाही करने की मांग की।ग्राम सभा मुंडिया पिस्तौर देहात जमना जमनी फार्म,निवासी बलविन्दर कौर पत्नी सुखविन्दर सिंह ने 10 अक्टूबर को दोपहर के लगभग 3:बजे घर से सोने की पाँच अंगूठी, सोने की दो चैन, दस चाँदी के सिक्के, सोने के तीन नाक फूल, सोनी कंपनी की 32 इंच एलईडी, पीतल के बर्तन, चाँदी की दो पाजेबें, पाँच जोड़ी चाँदी के बिछुए,चाँदी का एक मंगलसूत्र, बर्तन, कपड़े, सिलेन्डर इत्यादि चोरी कर ले गये हैं।
उपरोक्त चोरों ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे, डीवीआर, दो अलमारी तोड़ दी। चोरों ने घर में मदिरापान कर खूब आतंक मचाया। जिसमें दोराहा चौकी इंचार्ज रमेश बेलवाल को चोरी की सूचना दी जिस पर रमेश बेलवाल पुलिस को साथ लेकर घर आए और जांच पड़ताल की। दोराहा चौकी पुलिस ने अभी तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई। 15 अक्टूबर की रात्रि लगभग 7 बजे डंडे लेकर दो अज्ञात व्यक्ति मेरे घर के इर्द-गिर्द घूम रहे थे।मेरे शोर मचाने पर उपरोक्त रफूचक्कर हो गये। कॉलोनी में चोरों का पूरा बोलबाला है।जिनके आतंक से हम काफी परेशान हैं। उपरोक्त हमारे साथ कोई भी अप्रिय घटना भी घटित कर सकते हैं।पीड़ित बलविंदर कौर ने न्याय की गुहार लगाते हुए चोरों को गिरफ्तार कर माल वापस दिलाय जाने की मांग की। वही कोतवाल नरेश चौहान ने पीड़ित परिवार को आश्वासन देते हुए कहा है सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोराहा चौकी इंचार्ज रमेश बेलवाल काम कर रहे हैं जल्द ही चोरी का पर्दाफाश होगा।
What's Your Reaction?