सम्भल: पुलिस और बदमाश की मुठभेड़, घायल बदमाश को पुलिस ने पकड़ा

सम्भल।
पुलिस और बदमाश की मुठभेड़ हुई है मुठभेड़ में बदमाश गोली से घायल हुआ है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है गिरफ्तार बदमाश पांच हजार का इनामी है एक सिपाही भी बदमाश की गोली से घायल हुआ है। धनारी थाना के सुल्तानगढ़ के जंगल में बदमाश के बाइक से जाने की सूचना के बाद पुलिस ने बदमाश को घेर लिया हड़बड़ी में बदमाश की बाइक गिर गई। मगर बदमाश ने पुलिस पर गोली चलाई जबाबी फायरिंग में बदमाश को गोली लगी।
जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया बदमाश के कब्जे से पुलिस को एक बाइक तमंचा कारतूस और लूटा गया चांदी का एक कमरबंद मिला है.लूट और हत्या की वारदात में इस बाइक का ही इस्तेमाल किया गया था। 22 अगस्त को इस बदमाश ने अपने दो साथियों के साथ गांव गौरीपुरा के पास बाइक से घर जा रहे दंपत्ति से लूटपाट की इस दौरान बदमाशों ने भगवान सिंह नाम के युवक की गोली मार कर हत्या कर दी थी।
#सम्भल में पुलिस और बदमाश की मुठभेड़
पुलिस और बदमाश की मुठभेड़ हुई है मुठभेड़ में बदमाश गोली से घायल हुआ है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है गिरफ्तार बदमाश पांच हजार का इनामी है एक सिपाही भी बदमाश की गोली से घायल हुआ है।@sambhalpolice@Uppolice pic.twitter.com/KEcg7EEQpE — INA NEWS (Initiate News) (@ina24news) September 4, 2024
बदमाश के दो साथियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं मुठभेड़ में घायल बदमाश और सिपाही को पुलिस ने इलाज को अस्पताल में भर्ती कराया है।
रिपोर्ट: उवैस दानिश, सम्भल
What's Your Reaction?






