सहारानपुर परिक्षेत्र में DIG अभिषेक सिंह की अहम बैठक: लंबित केसों का तेज निस्तारण और त्योहारों के लिए सख्त सुरक्षा के निर्देश।
पुलिस उपमहानिरीक्षक, सहारनपुर अभिषेक सिंह द्वारा परिक्षेत्र सहारनपुर अंतर्गत जनपद सहारनपुर, मुजफ्फरनगर एवं शामली के समस्त
सहारनपुर: पुलिस उपमहानिरीक्षक, सहारनपुर अभिषेक सिंह द्वारा परिक्षेत्र सहारनपुर अंतर्गत जनपद सहारनपुर, मुजफ्फरनगर एवं शामली के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के साथ ऑनलाइन माध्यम से एक महत्वपूर्ण गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य जनपदों में लंबित विवेचनाओं की समीक्षा करना, उनकी प्रगति का मूल्यांकन करना तथा आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत कानून-व्यवस्था की तैयारियों को सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाना रहा।
गोष्ठी के दौरान महोदय द्वारा स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया कि समस्त लंबित विवेचनाओं का निस्तारण तय समय सीमा के भीतर, निष्पक्षता एवं उच्च गुणवत्ता के साथ किया जाए, जिससे पीड़ित पक्ष को शीघ्र न्याय प्राप्त हो सके तथा अपराधियों के विरुद्ध कठोर एवं प्रभावी वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।
आगामी त्यौहारों विशेष रूप से राष्ट्रीय पर्व गणतन्त्र दिवस, दिनांक 01.02.2026 को रविदास जयंती एवं दिनांक 04.02.2026 को मनाये जाने वाले शब-ए-बारात के दृष्टिगत कानून-व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए महोदय द्वारा निर्देश दिए गए कि समस्त अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में संवेदनशील एवं अति संवेदनशील स्थानों की पहचान कर प्रभावी पुलिस प्रबंध सुनिश्चित करें, नियमित पैदल गश्त, सतर्क निगरानी एवं खुफिया सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान की व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया जाए। किसी भी नई प्रकार की प्रथा का प्रचलन न होना दिया जाये। इसके साथ ही सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से फैलने वाली अफवाहों पर कड़ी नजर रखते हुए त्वरित खंडन एवं आवश्यक वैधानिक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए ।
What's Your Reaction?









