Muzaffarnagar: ऑपरेशन-मुक्ति 'नशे के अंधकार से जीवन के उजाले की ओर', अवैध मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार।
थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा 01 शातिर अवैध मादक पदार्थ तस्कर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 21.21 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक
मुजफ्फरनगर: थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा 01 शातिर अवैध मादक पदार्थ तस्कर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 21.21 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद। अपर पुलिस महानिदेशक, मेरठ एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक, सहारनपुर के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण, पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, क्षेत्राधिकारी नई मण्डी राजू कुमार साव एवं थाना प्रभारी नई मण्डी बृजेश कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
अवैध मादक पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वाले अभियुक्तगण के विरूद्ध अपर पुलिस महानिदेशक, मेरठ द्वारा चलाये जा रहे “ऑपरेशन मुक्ति” अभियान एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर द्वारा चलाये जा रहे “ऑपरेशन सवेरा” अभियान के अन्तर्गत थाना मण्डी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर 01 शातिर अवैध मादक पदार्थ तस्कर अभियुक्त को गोल्डन पब्लिक स्कूल के पास वाली कालोनी से दौराने चैकिंग गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 21.21 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
What's Your Reaction?









