Barabanki : मतदाता सूची पुनरीक्षण- मंडलायुक्त ने की सुनवाई प्रक्रिया की जांच, शेष पात्रों से फॉर्म-6 भरवाने के निर्देश
मंडलायुक्त ने कहा कि अयोध्या मंडल के अन्य जनपदों की तुलना में बाराबंकी में नो-मैपिंग मतदाताओं की संख्या सबसे कम है, जो प्रशंसनीय है। यह राजनीतिक दलों के सहयोग और जि
बाराबंकी में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 1 जनवरी 2026 की अर्हता तिथि के आधार पर चल रहे विशेष पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा के लिए अयोध्या मंडल आयुक्त राजेश कुमार ने जिले का दौरा किया। कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने उनका स्वागत किया और गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
कलेक्ट्रेट के लोक सभागार में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। मंडलायुक्त ने विशेष पुनरीक्षण के दूसरे चरण में जारी नोटिसों की सुनवाई के दौरान अधिक से अधिक मतदाताओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए राजनीतिक दलों से सक्रिय सहयोग की अपील की। साथ ही आयोग की एसओपी के बारे में भी जानकारी दी गई।
मंडलायुक्त ने कहा कि अयोध्या मंडल के अन्य जनपदों की तुलना में बाराबंकी में नो-मैपिंग मतदाताओं की संख्या सबसे कम है, जो प्रशंसनीय है। यह राजनीतिक दलों के सहयोग और जिला प्रशासन के लगातार प्रयासों का नतीजा है। उन्होंने निर्देश दिए कि निर्धारित तिथियों में शेष सभी पात्र मतदाताओं से फॉर्म-6 अनिवार्य रूप से भरवाया जाए, ताकि कोई भी योग्य व्यक्ति मतदाता सूची से वंचित न रहे।
इसके बाद मंडलायुक्त ने विधानसभा क्षेत्र 268-बाराबंकी और 269-जैदपुर में नो-मैपिंग मतदाताओं की सुनवाई प्रक्रिया का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित एईआरओ से जानकारी ली और एसओपी का पूरा पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सुनवाई में आए मतदाताओं को सही और स्पष्ट जानकारी देकर नोटिसों का गुणवत्तापूर्ण निपटान करने को कहा।
अंत में विकास खंड बनीकोडर में विधानसभा क्षेत्र 270-दरियाबाद की सुनवाई प्रक्रिया का जायजा लिया। मंडलायुक्त ने मतदाताओं से बातचीत कर नोटिस तामील और सुनवाई के अनुभव पूछे। एईआरओ से पोर्टल पर चल रही कार्यवाही देखी। उन्होंने निर्देश दिए कि जिस दिन जिस भाग संख्या की सुनवाई हो, उस दिन संबंधित बीएलओ की उपस्थिति जरूरी हो।
What's Your Reaction?









