Barabanki : बाराबंकी के हैदरगढ़ में अनियंत्रित डंपर ने साइकिल सवार वृद्ध को कुचला, इलाज के दौरान मौत

मोती का पुरवा मजरे बहुता गांव के निवासी रमेश चंद्र मिश्र (68 वर्ष), पुत्र स्वर्गीय रामसुमिरन मिश्र, शुक्रवार को साइकिल से खेती-किसानी का सामान खरीदने निकले थे। गंगादीन का पु

Jan 7, 2026 - 23:34
 0  11
Barabanki : बाराबंकी के हैदरगढ़ में अनियंत्रित डंपर ने साइकिल सवार वृद्ध को कुचला, इलाज के दौरान मौत
Barabanki : बाराबंकी के हैदरगढ़ में अनियंत्रित डंपर ने साइकिल सवार वृद्ध को कुचला, इलाज के दौरान मौत

बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र में तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर ने साइकिल सवार एक वृद्ध व्यक्ति को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। मोती का पुरवा मजरे बहुता गांव के निवासी रमेश चंद्र मिश्र (68 वर्ष), पुत्र स्वर्गीय रामसुमिरन मिश्र, शुक्रवार को साइकिल से खेती-किसानी का सामान खरीदने निकले थे। गंगादीन का पुरवा गांव के पास तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें और अन्य वाहनों को टक्कर मारकर फरार हो गया।

राहगीरों ने घायल रमेश को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया और परिजनों को सूचना दी। चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए लखनऊ ले जाने की सलाह दी। परिजनों ने उन्हें लखनऊ के विवेकानंद अस्पताल में भर्ती कराया। मंगलवार दोपहर अस्पताल के चिकित्सकों ने उपचार जारी रखने से मना कर दिया। परिजनों ने उन्हें घर लाए। बुधवार सुबह रमेश की घर पर मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने हादसे के मामले में अज्ञात डंपर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। डंपर और उसके चालक की तलाश जारी है।

Also Click : Hardoi : हरदोई में 25 हजार इनामी अभियुक्त गिरफ्तार, गिरोहबंद अपराध के मामले में कार्रवाई

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow