Barabanki : प्राचीन शिव मंदिर पर अवैध कब्जे के विरोध में हिन्दू जागरण मंच ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
ज्ञापन में मांग की गई कि अवैध कब्जा हटाकर मंदिर परिसर को मुक्त कराया जाए और सौंदर्यीकरण के लिए नगर पालिका के सुपुर्द किया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में हिन्दू जागरण मंच के अध्य
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में दुर्गापुरी स्थित प्राचीन शिव मंदिर के संरक्षण के लिए हिन्दू संगठनों ने जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपा। राष्ट्रीय जागरण मंच के तहत यह ज्ञापन दिया गया जिसमें बताया गया कि कुछ गैर-हिन्दू समाज के लोग धीरे-धीरे मंदिर परिसर को पाटकर उसके अस्तित्व को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। इन लोगों द्वारा मंदिर की जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है।
ज्ञापन में मांग की गई कि अवैध कब्जा हटाकर मंदिर परिसर को मुक्त कराया जाए और सौंदर्यीकरण के लिए नगर पालिका के सुपुर्द किया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में हिन्दू जागरण मंच के अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव, पूर्व विश्व हिन्दू परिषद नगर अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद जायसवाल, हिन्दू जागरण मंच अवध प्रांत प्रभारी मनीष श्रीवास्तव, भारतीय मजदूर संघ जिलाध्यक्ष देवराज त्रिपाठी, सोनू यादव, अजय तिवारी, राजीव श्रीवास्तव, रवींद्र तिवारी, अधिवक्ता दिवाकर सिंह, नरेंद्र पांडेय, अधिवक्ता अंबरीष श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, अधिवक्ता अनुराग शुक्ला, अरविंद श्रीवास्तव, अधिवक्ता देवीलाल और प्रमोद कुमार सहित विभिन्न संगठनों के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल रहे।
Also Click : Lucknow: महिला सशक्तिकरण को लेकर बड़ा कदमः समाज कल्याण योजनाओं पर जागरूकता कार्यशाला व समीक्षा बैठक संपन्न
What's Your Reaction?