Hapur : हापुड़ के पिलखुवा में आनंदा डेयरी प्लांट पर आयकर विभाग की बड़ी छापेमारी, प्लांट सील

सूत्रों के अनुसार करीब 20 गाड़ियों में 40 से ज्यादा अधिकारी पहुंचे। उन्होंने लेखा-जोखा, खरीद-बिक्री के रिकॉर्ड, बैंक लेन-देन और अन्य वित्तीय दस्तावेजों की गहन जांच की। कं

Jan 15, 2026 - 22:11
 0  25
Hapur : हापुड़ के पिलखुवा में आनंदा डेयरी प्लांट पर आयकर विभाग की बड़ी छापेमारी, प्लांट सील
Hapur : हापुड़ के पिलखुवा में आनंदा डेयरी प्लांट पर आयकर विभाग की बड़ी छापेमारी, प्लांट सील

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में खैरपुर खैराबाद गांव स्थित आनंदा डेयरी प्लांट पर आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। सुबह अचानक पहुंची टीम ने प्लांट परिसर में घुसकर जांच शुरू कर दी। सूत्रों के अनुसार करीब 20 गाड़ियों में 40 से ज्यादा अधिकारी पहुंचे। उन्होंने लेखा-जोखा, खरीद-बिक्री के रिकॉर्ड, बैंक लेन-देन और अन्य वित्तीय दस्तावेजों की गहन जांच की। कंप्यूटर सिस्टम और जरूरी फाइलों को भी खंगाला गया। जांच के कारण प्लांट का मुख्य गेट बंद कर दिया गया और किसी को अंदर-बाहर जाने की इजाजत नहीं दी गई।

इस अचानक कार्रवाई से प्रबंधन और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। सुरक्षा कड़ी कर दी गई और अनावश्यक लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई। कर्मचारियों को अपने स्थान पर रहने के निर्देश दिए गए। क्षेत्र में खबर फैलते ही ग्रामीण और राहगीर मौके पर जुटने लगे। आयकर विभाग ने अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। आनंदा डेयरी प्रबंधन भी चुप्पी साधे हुए है। विभागीय सूत्रों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। जांच आगे के निष्कर्षों पर निर्भर करेगी।

Also Click : MP : पुलिस का गजब कारनामा- 1000 से ज्यादा मामलों में केवल 6 गवाह बार-बार इस्तेमाल, ड्राइवर ने 500 केस में दी गवाही, इन पर गिरी गाज

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow