Hapur : हापुड़ में फर्जी जज और थाना प्रभारी बनकर दोस्त से ठगी, तीन आरोपी गिरफ्तार
इनके पास से फर्जी एफआईआर, तीन फर्जी वारंट, तीन मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल और 710 रुपये नकद बरामद हुए। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडेय के अनुसार आरो
हापुड़ नगर थाना पुलिस ने एक शातिर ठगी गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह के सदस्य फर्जी जज और थाना प्रभारी बनकर अपने ही दोस्त को डराकर ठगी कर रहे थे। पुलिस ने तीन आरोपियों मौहम्मद शाद सिद्दकी, मौअज्जम और मौहम्मद अतिफ को गिरफ्तार कर लिया है।
इनके पास से फर्जी एफआईआर, तीन फर्जी वारंट, तीन मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल और 710 रुपये नकद बरामद हुए। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडेय के अनुसार आरोपियों ने चालाकी से साजिश रची। मौहम्मद शाद सिद्दकी और मौअज्जम ने मौहम्मद अतिफ को फर्जी जज और थाना प्रभारी बनाकर पीड़ित के पुत्र को फोन करवाया जो विदेश में नौकरी करता है।
उन्होंने कानूनी कार्रवाई और गिरफ्तारी की धमकी देकर डराया। इस डर से तीन महीनों में कुल 5 लाख 30 हजार रुपये की ठगी की गई। पुलिस की सतर्कता से गिरोह का भंडाफोड़ हुआ जिससे एक बड़ा साइबर और ठगी नेटवर्क उजागर हुआ है।
तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि ऐसे फर्जी कॉलों से सावधान रहें और तुरंत पुलिस को सूचित करें।
Also Click : Sambhal : कानून व्यवस्था मजबूत करने को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, सम्भल जनपद में 37 का तबादला
What's Your Reaction?









